scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत

ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 1/11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया पिछली बार मिली सीरीज हार का बदला लेना चाहेगी. पिछले साल मार्च 2019 में भारत को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. मार्च में खेली गई इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी.
ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 2/11
इस मैच में प्लेइंग इलेवन का चयन विराट कोहली के लिए आसान नहीं होगा. रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल तीनों ही ओपनर फॉर्म में है. ऐसे में विराट कोहली को इन तीनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए खुद के बल्लेबाजी क्रमक में बदलाव करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 3/11
ओपनर: रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को ओपनिंग का जिम्मा मिला है. रोहित के जोड़ीदार के रूप में धवन को मौका मिला है, क्योंकि धवन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ओपनिंग में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहता है.
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 4/11
नंबर 3: नंबर 3 पर केएल राहुल को मौका मिल सकता है.  राहुल के लिए खुद विराट कोहली को जगह बनानी होगी. मैच से पहले कोहली ने कहा था, 'शिखर धवन, केएल राहुल और रोहित शर्मा तीनों एक-साथ खेल सकते हैं, मैं बैटिंग ऑर्डर में नीचे बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा. मैं उस नंबर पर अधिकार नहीं जमाना चाहता, जिस पर मैं खेलता हूं.'
ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 5/11

नंबर 4: नंबर 4 पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. कोहली अगर भारत में एक और शतक जमा देते हैं तो वह घर में तेंदुलकर के बराबर सैकड़ा जामने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वनडे में 49 शतक जमाने वाले तेंदुलकर ने भारत में 20 शतक जमाए हैं. कोहली अभी तक अपने घर में 19 शतक जमा चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 6/11

नंबर 5
: श्रेयस अय्यर मौकों का फायदा उठाने में सफल रहे हैं और उम्मीद है कि उन्हें पांचवें नंबर पर मौका मिलेगा. श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट भी बहुत बेहतरीन है. श्रेयस अय्यर उम्मीद पर खरा उतरे हैं.

ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 7/11
नंबर 6: ऋषभ पंत पर विकेट कीपिंग और नंबर 6 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा.

ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 8/11
ऑलराउंडर: बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में फिट बैठ सकते हैं. 
ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 9/11
स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है. रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव खेलते नजर आएंगे.
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 10/11
तेज गेंदबाज: अनुभवी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती का सामना करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा भारत
  • 11/11
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
Advertisement
Advertisement