scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

टेंशन में ICC! ओलंपिक के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा?

टेंशन में ICC! ओलंपिक के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा?
  • 1/8
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए गंभीर है. उसने वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर आगामी ICC इवेंट्स की आकस्मिक योजनाओं पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को सदस्य देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया है.

यह ऐसा वक्त है, जब ओलंपिक स्थगित किया जा चुका है और आईपीएल के आयोजन को रद्द करने के लिए बीसीसीआई पर लगातार दबाव बन रहा है.
टेंशन में ICC! ओलंपिक के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा?
  • 2/8
आईसीसी के हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट की बात करें, तो इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. साथ ही  वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज के भी कार्यक्रम निर्धारित हैं.

टेंशन में ICC! ओलंपिक के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा?
  • 3/8
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन वाले हालात रहे, तो आईसीसी का शेड्यूल भी प्रभावित हो सकता है. हालांकि ICC बोर्ड के एक सदस्य ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार के वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा.

Advertisement
टेंशन में ICC! ओलंपिक के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा?
  • 4/8
आईसीसी के एक तजुर्बेकार प्रशासक ने कहा, 'यह वीडियो कॉन्फ्रेंस आकस्मिक योजनाओं पर ताजा अपडेट पर अधिक है. चरम स्थिति के मामले में योजना बी और सी तैयार होना चाहिए. इसलिए, हम बोर्ड के सदस्यों को उपलब्ध विकल्पों को समझने की आवश्यकता है.'

टेंशन में ICC! ओलंपिक के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा?
  • 5/8
उन्होंने कहा, 'जाहिर है, मौजूदा हालात की बात करें, तो COVID-19 के चलते स्थिति बहुत गंभीर है. लेकिन अगर आप तार्किक रूप से सोचते हैं, तो टी-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल जून 2021 में है.
 
टेंशन में ICC! ओलंपिक के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा?
  • 6/8
आईसीसी से जुड़े प्रशासक ने कहा, 'इसलिए हमारे पास जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने का समय नहीं है. शुक्रवार को किसी फैसले की उम्मीद नहीं है. यह एक-दूसरे से जुड़ने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस मात्र है.'
 
टेंशन में ICC! ओलंपिक के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा?
  • 7/8
उन्होंने कहा, यदि विभिन्न देशों में लॉकडाउन जून को बाद भी जारी रहा तो सदस्य देशों को द्विपक्षीय सीरीज के लिए वैकल्पिक योजना तैयार करने के लिए मजबूर किया जाएगा. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत टीमों को मुकाबले के नतीजों के आधार पर अंक हासिल होते हैं.  

टेंशन में ICC! ओलंपिक के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप पर कोरोना का खतरा?
  • 8/8
चीन के वुहान शहर से शुरू हुई COVID-19 महामारी से दुनियाभर में अब तक करीब 19,000 लोगों की मौत हुई है. भारत में लॉकडाउन जारी है. अब तक 11 लोगों ने जान गंवाई है.
Advertisement
Advertisement