सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करने उतरे क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर की चार गेंदों पर 20 रन ठोक दिए.
मुंबई इंडियंस की पारी के 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे. इसके बाद उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर की बाकी बची हुई 4 गेंदों पर 6, 4, 4, 6 जड़ दिए और मुंबई इंडियंस का स्कोर 208 रनों तक पहुंचा दिया.
20वें ओवर में हार्दिक पंड्या को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने अपने छोटे भाई का बदला भी पूरा कर लिया. क्रुणाल पंड्या का स्ट्राइक रेट उस समय 500 का था.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स की टीम में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा जबकि खलील अहमद की जगह सिद्दार्थ कौल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया.