पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने असम क्रिकेट संघ स्टेडियम के ग्राउंड स्टॉफ पर भड़के हैं. जहीर खान ने कहा, 'पिच पर जब पानी होता है तो इससे पूरी तरह चीजें बदल जाती हैं. सब लोग इस घटना से चौंक गए हैं, क्योंकि बारिश रुकने के बाद पिच पर पानी कैसे पहुंच गया. शायद पिच को सही तरीके से कवर नहीं किया गया था.'