सभी टीमों को यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा जाएगा. शेड्यूल के अनुसार, 2021 में मेगा नीलामी होने वाली है. आईपीएल से जुड़े सूत्र ने बताया, 'इस साल आईपीएल नहीं होगा. अब यह अगले साल होगा. हम सभी जानते हैं कि देश में इस समय स्थिति कैसी है और कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगा. स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग को कैसे निभाया जा सकता है..? अगले साल आईपीएल खेलना बेहतर है. इसके अलावा कोई मेगा नीलामी नहीं होगी.'