scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

मेलबर्न टेस्ट: किस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे कप्तान रहाणे? ऐसी है संभावना

Team India (Getty)
  • 1/7

ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती टेस्ट में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से खेला जाएगा. भारतीय टीम प्रबंधन अपने बल्लेबाजों को लेकर चिंतित है और वह सीरीज में वापसी के लिए अपने विकल्पों को आजमाने की ओर देख रहा है.   

Vihari, Pujara and Rahane (Getty)
  • 2/7

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कप्तान अजिंक्य रहाणे के अलावा मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव का चुना चाना तय है. अंतिम एकादश के लिए बाकी पांच खिलाड़ियों को लेकर टीम प्रबंधन बड़े फैसले ले सकता है.

Shubman Gill (Getty)
  • 3/7

एडिलेड टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को दौरे के शेष टेस्ट मैचों में बाहर रखा जा सकता है. यह समझा जाता है कि दौरे के अभ्यास मैचों में कुछ उपयोगी पारियां खेलने वाले युवा शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ की जगह उतारा जाएगा, क्योंकि सीनियर स्टार रोहित शर्मा सिडनी में तीसरे टेस्ट से पहले उपलब्ध नहीं होंगे.

Advertisement
Mayank Agarwal (Getty)
  • 4/7

बुधवार को शुभमन ने मयंक अग्रवाल के साथ अभ्यास किया, जिससे संकेत मिला है कि दोनों दूसरे टेस्ट में पारी का आगाज कर सकते हैं. गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में 43 और 65 रन बनाने के बावजूद गिल को पहले मैच में मौका नहीं मिला था. स्पष्ट है पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करने वाले गिल को खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ पर तरजीह दी जा सकती है.
 

Rishabh Pant
  • 5/7

ऋद्धिमान साहा अपनी बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन का भरोसा नहीं जीत पाए, ऐसे में ऋषभ पंत पर नजरें टिकी हैं. पंत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में शतक जमाया था. उन्होंने सिडनी टेस्ट (जनवरी 2019) में नाबाद 159 रनों की पारी खेली थी. मौजूदा दौरे के अभ्यास मैच में 73 गेंदों में 103 रन बनाने वाले पंत को दूसरे टेस्ट में साहा की जगह उतारा जा सकता है.

Team India (Getty)
  • 6/7

प्लेइंग इलेवन के लिए केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दो अन्य दावेदार हैं. कप्तान विराट कोहली और सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में दो बदलाव करने पड़ेंगे. कोहली पितृत्व अवकाश पर जा चुके हैं, जबकि शमी की कलाई में प्रैक्चर है और बताया गया है कि वह छह हफ्ते तक बाहर रहेंगे. बुधवार को मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने शार्दुल ठाकुर के साथ रहाणे को गेंदबाजी की.
 

Ravindra Jadeja (Getty)
  • 7/7

माना जा रहा है कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए शत प्रतिशत फिट हो जाएंगे. वह मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी की जगह ले सकते हैं. सिर में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे हरफनमौला जडेजा भी बुधवार को नेट्स पर उतरे. उन्होंने एक घंटे अभ्यास किया और सौराष्ट्र के अपने साथी चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी की. इसके बाद वह फिर दूसरे सत्र में लौटे.

विहारी के बाहर होने का कारण हालांकि एडिलेड में पहले टेस्ट में उनका खराब प्रदर्शन नहीं, बल्कि अजिंक्य रहाणे और रवि शास्त्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ संयोजन उतारा जाना है.
 

Advertisement
Advertisement