दीवान ने लिखा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि आप मेरे संदेश को खेल मंत्री और विदेश मंत्री तक पहुंचा दें ताकि वो सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास से मेरी अस्पताल की जांच में मदद करा सकें और साथ ही संभव हो सके तो मुझे भारत बुला सकें.' उन्होंने लिखा, 'कृपया इसे तुरंत देखें क्योंकि मेरा स्वास्थ काफी खराब है.'