scorecardresearch
 

Who is Aman Sehrawat: अमन सहरावत ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सीखा कुश्ती का धोबी पछाड़, पहलवान सुशील के ससुर सतपाल ने सिखाए दांव-पेच

मन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. अमन ने दिल्ली के प्रतिष्ठित छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग की है, जहां से जाने-माने रेसलर्स निकले हैं. अमन को कुश्ती के गुर महाबली सतपाल सिंह ने सिखाए हैं, जो खुद ही एक दिग्गज रेसलर रह चुके हैं.

Advertisement
X
Aman Sehrawat wins India's first wrestling medal at Paris Games (Reuters Photo)
Aman Sehrawat wins India's first wrestling medal at Paris Games (Reuters Photo)

भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. अमन ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अमन ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया. अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं. अमन से पहले केडी जाधव, सुशील कुमार,  योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ही ऐसी उपलब्धि हासिल कर सके थे.

अमन को इस दिग्गज ने दी है ट्रेनिंग

21 साल के अमन सफलता् की सफलता का श्रेय दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार से मिली प्रेरणा को जाता है. अमन ने दिल्ली के प्रतिष्ठित छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग की है, जहां से जाने-माने रेसलर्स निकले हैं. अमन को कुश्ती के गुर महाबली सतपाल सिंह ने सिखाए हैं, जो खुद ही एक दिग्गज रेसलर रह चुके हैं. सतपाल पद्म भूषण, द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. सतपाल सुशील कुमार, रवि दहिया जैसे रेसलर्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं. बता दें कि महाबली सतपाल रिश्ते में पहलवान सुशील के ससुर हैं. सतपाल की बेटी सावी से सुशील की शादी हुई थी.

अमन सहरावत हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर से आते हैं. अमन का पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने तक का सफर आसान नहीं रहा है. अमन ने छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. पहले अमन की मां का हार्ट अटैक से निधन हो गया, तब उनकी उम्र 10 साल थी. फिर लगभग एक साल बाद उनके पिता भी चल बसे.

Advertisement

माता-पिता की दुखद मृत्यु के बाद, अमन गंभीर अवसाद से जूझ रहे थे, ऐसे में उनके दादा मांगेराम सहरावत ने उन्हें इससे उबरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस सबके बीच उन्होंने कुश्ती के प्रति अपने जुनून को जारी रखा और कोच ललित कुमार के अधीन प्रशिक्षण लेना शुरू किया. अमन ने 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीतकर लाइमलाइट में आए.

कुश्ती में उनका सफर न केवल खेल की खोज रहा है, बल्कि अपने परिवार की विरासत का सम्मान करने और व्यक्तिगत चुनौतियों से पार पाने का एक साधन भी रहा है. अमन ने 2022  के एशियाई खेलों में 57 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता. फिर साल 2023 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया. जनवरी 2024 में उन्होंने जागरेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया. वह पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान रहे.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अब अमन ने पेरिस में भारत का तिरंगा लहराया.

Advertisement

कुश्ती में भारत के अब तक के पदकवीर

1. केडी जाधव

कांस्य पदक, हेलसिंकी ओलंपिक (1952)

2. सुशील कुमार

कांस्य पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008)

रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

3. योगेश्वर दत्त

रेपचेज में चला हरियाणा के पहलवान का दांव

कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)

4. साक्षी मलिक

कांस्य पदक: रियो ओलंपिक (2016)

5. रवि कुमार दहिया

रजत पदक: टोक्यो ओलंपिक  (2020)

6. बजरंग पूनिया

कांस्य पदक: टोक्यो ओलंपिक  (2020)

7. अमन सहरावत

कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement