Vinesh Phogat at Paris 2024 Olympics: स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने पहले प्री क्वार्टर फाइनल में 50 किग्रा वेट कैटगरी में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन युई सुसाकी को 3-2 से मात दी. इस मैच में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी पहले आगे चल रही थीं, लेकिन अंतिम 10 सेकेंड में विनेश ने पूरी बाजी पलट दी.
इसके बाद फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की खिलाड़ी पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन ओक्साना लिवाच (Oksana Livach) को 7-5 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में भी जगह बना ली. अब विनेश का सेमीफाइनल मुकाबला आज (6 अगस्त) रात 9:45 पर होगा.
One takedown away from a 🎖️!
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
Watch Vinesh Phogat as she charges into the semi-finals at 10:15 PM TODAY! Watch LIVE on #Sports18 or stream FREE on #JioCinema 📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Wrestling #Olympics pic.twitter.com/Dc6loa57v9
ध्यान रहे इससे पहले सुसाकी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है.माना जा रहा था कि विनेश के लिए पहला राउंड पार करना कठिन काम होगा, क्योंकि उनका मुकाबला जापान की उस खिलाड़ी से था, जिसने टोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना स्वर्ण पदक जीता था. लेकिन विनेश ने गजब की हिम्मत दिखाई और पूरा मैच पलट दिया.
ऐसा रहा है विनेश फोगाट का अब तक का प्रदर्शन
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं, लेकिन ओलंपिक खेलों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
WHAT HAVE YOU DONE VINESH!!!
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
Vinesh Phogat has defeated the Tokyo Olympics GOLD medalisthttps://t.co/IPYAM2ifqx#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Wrestling #Olympics pic.twitter.com/RcnydCE3mk
विनेश अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं लेकिन वह पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही हैं. इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी. महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 में विनेश ने जीत लिया है, अब वह सुपर-8 और सेमीफाइनल भी ही खेलेंगी.

प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विनेश ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था, लेकिन घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टरफाइनल मुकाबले से हटना पड़ा था. टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही विनेश को एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
पेरिस 2024 ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती वरीयता