scorecardresearch
 

Vinesh Phogat Medal Update: विनेश फोगाट के संन्यास के बाद भी स‍िल्वर मेडल की आस बाकी, आज आएगा CAS का फैसला

Vinesh Phogat Latest Medal Update: विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. उनके इस फैसले से पहले मेडल पर भी आज (8 अगस्त) सुनवाई होनी है. ऐसे में भारत के लिए अब भी मेडल की आस बाकी है. यानी भले ही विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया हो लेकिन मेडल म‍िलने के चांसेस शेष हैं. CAS इस पर आज ही फैसला सुनाएगा.

Advertisement
X
Vinesh Phogat  (PTI)
Vinesh Phogat (PTI)

Vinesh Phogat Latest News Update: रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को आज (8 अगस्त) अलविदा (Vinesh Phogat Retirement) कह दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते यह जानकारी लिखी.  उनके इस फैसले से पहले मेडल पर भी आज सुनवाई होनी है. ऐसे में भारत के लिए अब भी मेडल की आस बाकी है. कुल मिलाकर भले ही विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया हो लेकिन मेडल की आस अब भी बाकी, आज इसे लेकर CAS  (कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) फैसला सुनाएगा. 

दरअसल, पेरिस ओलंपिक में विनेश की सिल्वर की उम्मीद अभी जिंदा है. हालांकि उनको मेडल मिलेगा या नहीं, इसे लेकर आज फैसला होगा. दरअसल, अयोग्य करार देने के बाद भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगट ने CAS (कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) में अपील की है. उन्होंने खुद को अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ अपील की है. 

फोगाट ने कहा है कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल मुकाबला खेलने की भी इजाजत मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया. अब विनेश की सिल्वर मेडल की मांग पर फैसला होना है. CAS ने अपना अंतिम फैसला सुनाने के लिए गुरुवार सुबह तक का समय मांगा है.  यदि CAS विनेश के पक्ष में फैसला सुनाता है तो IOC को विनेश को संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देना होगा. यानी 50 किलो वर्ग महिला कुश्ती के फाइनल मैच में हारने वाली रेसलर के साथ ही विनेश को भी संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देना होगा.

Advertisement

CAS का क्या है काम 
कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट Court of Arbitration for Sport (CAS) दुनिया भर में खेलों के लिए बनाई गई एक स्वतंत्र संस्था है. इसका काम खेल से जुड़े सभी कानूनी विवादों का निपटारा करना है. 1984 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय निकाय काम खेल से संबंधित विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाते का काम करता है. इसका मुख्यालय लॉज़ेन , स्विटज़रलैंड में है और इसकी अदालतें न्यूयॉर्क शहर , सिडनी और लॉज़ेन में स्थित हैं. अस्थायी अदालतें वर्तमान ओलंपिक मेजबान शहरों में भी स्थापित की जाती हैं.

विनेश ने रिटायरमेंट पोस्ट में क्या लिखा? 
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी.'

महज 100 ग्राम वजन था ज्यादा 
ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को तब झटका लगा जब विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोष‍ित किया गया है. 50 किलोग्राम कैटेगरी में उनका वजन करीब 100 ग्राम अधिक पाया गया है. विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेक‍िन वजन अधिक होने के कारण फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. ऐसे में नियम के कारण वह सेमीफाइनल जीतने के बाद भी मेडल से चूक गईं.

Advertisement

USA की रेसलर से होता मुकाबला 
विनेश अगर अयोग्य साबित नहीं होती तो उनका मुकाबला अमेरिका (USA) की पहलवान से होना था. ऐसे में भारतीय स्टार पहलवान व‍िनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी. व‍िनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. विनेश का फाइनल बुधवार (7 अगस्त) को यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था. इससे पहले उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में 50 किग्रा में ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन युई सुसाकी को हराया था.

Paris Olympics

विनेश ने वजन कम करने की कई कोश‍िशें की 
मंगलवार रात को विनेश का वजह 52 किलो था, उन्होंने साइक्ल‍िंग, स्किपिंग आदि करके उसका वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं. गगन नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, उनके पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ, आईओए अधिकारी, भारत में मौजूद लोग ओजीक्यू (ओलंप‍िक गोल्ड क्वसेट) ने उनका वजन कम करने के लिए रात भर काम किया.

जानकारी के मुताबिक- डॉ पारदीवाला ने यहां तक ​​कहा कि हम उनकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं. मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी भी सामने आई है कि उन्होंने हर संभव कोशिश की. विनेश दर्द से कराह रही थी, क्योंकि उसका शरीर टूट रहा था, उन्होंने आखिरी कोशिश के तौर पर सॉना में. बाद मे उनको ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में भर्ती किया गया. वह 50 किलोग्राम रेसल‍िंग के फाइनल में पहुंची थी. इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है. 

Advertisement

रियो ओलंप‍िक में किया था विनेश ने डेब्यू 
वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं, लेकिन ओलंप‍िक खेलों में अयोग्य घोष‍ित होने के बाद उनका सपना टूट गया. प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विनेश ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था, लेकिन घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा था. टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही विनेश को एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पेर‍िस ओलंप‍िक में भी उनका वजन ज्यादा न‍िकला, इस कारण वह ड‍िस्क्वाल‍िफाई (अयोग्य) कर दी गईं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement