scorecardresearch
 

Lin Yu-ting, Imane Khelif: महिला या पुरुष? ट्रांसजेंडर खिलाड़ी पर ओलंपिक में बवाल के बीच सामने आया एक और मामला, जेंडर टेस्ट में बॉक्सर फेल

Lin Yu-ting, Imane Khelif Gender tests: पहले इमान खलीफा और अब ल‍िन यु त‍िंग... पेरिस ओलंप‍िक में जेंडर टेस्ट में फेल होने के बावजूद ताइवान के बॉक्सर ल‍िन यु त‍िंग को खेलने का मौका मिला गया है. इमान खलीफा का है. वो एक ट्रांसजेडर हैं, जो 2023 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जेंडर एलिजिबिलिटी मानदंडों को पूरा नहीं कर सके थे और बाहर हो गए थे. मगर इस बार पेरिस ओलंपिक में जेंडर-इक्वालिटी का मामला है, ऐसे में उन्हें एंट्री मिल गई.

Advertisement
X
Imane Khelif and Lin Yu-ting (Getty/AP)
Imane Khelif and Lin Yu-ting (Getty/AP)

Lin Yu-ting, Imane Khelif Gender tests: पेरिस ओलंपिक (Paris olympics 2024) में अल्जीर‍िया की ट्रांसजेडर बॉक्सर इमान खलीफा (Imane khelif) का मामला थमा नहीं था कि अब एक और ख‍िलाड़ी लिन यू-टिंग (Lin Yu- ting) के जेंडर से जुड़ा मामला सामने आया है. ताइवान की बॉक्सर ल‍िन यू-टिंग को शुक्रवार को एक और मुकाबला खेलना है, वही जेंडर टेस्ट में फेल हो गई हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह अपना मुकाबला खेलेंगी. 

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन ताइवान की लिन यू-टिंग (Lin Yu- ting) , इमान खलीफा (Imane khelif) के बाद अपने दूसरे ओलंपिक में भाग लेंगी. वह 57 किलोग्राम वर्ग में उज्बेकिस्तान की सिटोरा तुर्डीबेकोवा से मुकाबला करेंगी. 

खलीफा और लिन दोनों को पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में जेंडर एलिजिबिलिटी मानदंडों में असफल पाया गया था. 25 वर्षीय खलीफा के पास पुरुष XY गुणसूत्र (XY chromosomes) हैं. जबक‍ि इन दोनों ही बॉक्सर की पहचान उनके पासपोर्ट में महिला के नाम पर दर्ज है. लिन महिलाओं के 57 किलोग्राम फेदरवेट वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं, उन्हें टर्डीबेकोवा के साथ मुकाबले से पहले पहले दौर में बाई मिल गई है. 

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर इमान खलीफा ने 46 सेकंड में महिला बॉक्सर एंजेला कारिनी को ओलंपिक में हराया, एलन मस्क हैरान

ऐसा रहा है लिन यू-टिंग का कर‍ियर 
ल‍िन की बात की जाए तो पिछले साल एशियन गेम्स में जीत के बाद पेरिस ओलंपिक के लिए क्वाल‍िफाई किया था.  लिन ने 2018 में अपना पहला वर्ल्ड टाइटल जीता था और 2013 में यूथ वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं. 

Advertisement

इमान खलीफा के मुकाबले पर छ‍िड़ी बहस 
ध्यान रहे कि अल्जीरियाई की खलीफा ने ओलंप‍िक में अपने मुकाबले के बाद पूरी दुन‍िया में बहस छेड़ दी. खलीफा की प्रतिद्वंद्वी इटली की एंजेला कैरिनी ने गुरुवार (1 अगस्त) को 46 सेकंड बाद ही मुकाबला छोड़ दिया और कहा कि उनके जीवन में कभी भी इतना जोरदार मुक्के नहीं झेले.  इमान खलीफा एक ट्रांसजेडर हैं, वह 2023 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जेंडर एलिजिबिलिटी मानदंडों को पूरा नहीं कर सके थे और बाहर हो गए थे. मगर इस बार पेरिस ओलंपिक में जेंडर-इक्वालिटी का मामला है, इस कारण उनको एंट्री मिल गई.

खलीफा और ल‍िन दो-दो बार के ओलंप‍ियन 
खलीफा और लिन दो बार के ओलंपियन हैं, जिन्होंने टोक्यो खेलों में भाग लिया था. आईओसी (इंटरनेशनल ओलंप‍िक कमेटी) ने इस सप्ताह बॉक्सर के प्रतिस्पर्धा करने के अधिकार का बार-बार बचाव किया. इस साल पहली बार ओलंपिक मुक्केबाजी में लैंगिक समानता आई है , जिसमें पेरिस में 124 पुरुष और 124 महिलाओं ने हिस्सा लिया.  आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने मंगलवार को कहा, ‘महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली सभी प्रतिभागी प्रतियोगिता पात्रता नियमों का पालन कर रही हैं.‘उनके पासपोर्ट में महिला लिखा है.

रियो  के नियमों के आधार पर बॉक्सर शामिल... 
आईओसी ने कहा कि उसने बॉक्सर्स की पात्रता के बारे में निर्णय जेंडर संबंधी नियमों (Gender Related rules) के आधार पर लिया है, जो 2016 रियो डी जेनेरियो ओलंपिक में लागू थे. पिछले तीन सालों में कई खेलों ने अपने जेंडर संबंधी नियमों को को अपडेट किया है, जिसमें वर्ल्ड एक्वेटिक्स , वर्ल्ड एथलेटिक्स और इंटरनेशनल साइक्लिंग यूनियन शामिल हैं.  

Advertisement

आईओसी पेरिस में मुक्केबाजी का इंचार्ज है, क्योंकि इसने कई वर्षों की प्रशासनिक समस्याओं, वित्तीय पारदर्शिता की कमी और निर्णायक एवं रेफरी के रूप में भ्रष्टाचार के कई मामलों के बाद आईबीए (International Boxing Association) का ओलंपिक दर्जा रद्द कर दिया है. 

IBA का नियंत्रण अध्यक्ष उमर क्रेमलेव के पास है, जो रूसी हैं. उन्होंने रूसी सरकारी स्वामित्व वाली गैज़प्रोम को इसका मुख्य प्रायोजक बनाया और IBA के अधिकांश संचालन को रूस में स्थानांतरित कर दिया. पिछले वर्ष आईबीए ने ही टिंग और खलीफ दोनों को अयोग्य घोषित किया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement