भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया. ब्रॉन्ज मेडल मैच में गुरुवार (8 अगस्त) को भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराया. भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इससे पहले उसने टोक्यो ओलंपिक (2020) में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था. देखा जाए तो ओलंपिक इतिहास में भारतीय हॉकी टीम का ये तेरहवां मेडल रहा. भारतीय हॉकी टीम ने अब तक ओलंपिक के इतिहास में 8 गोल्ड एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
13वां दिन, 13वां मेडल और जर्सी नंबर-13
वैसे भारतीय हॉकी टीम के लिए यह 13वां मेडल काफी खास है. यह मेडल भारतीय हॉकी टीम को हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में मिला है. बता दें कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह का जर्सी नंबर भी 13 है. ऐसे में इस ओलंपिक में 13 अंक का एक दिलचस्प संयोग भी देखने को मिला. भारतीय टीम 13 नंबर की जर्सी पहनने वाले हरमन की कप्तानी में उतरी और फिर उसने ओलंपिक में अपना 13वां मेडल भी जीता. साथ ही पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने मेडल जीता.
𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐰𝐢𝐧 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐞𝐬𝐬𝐢𝐯𝐞 #𝐇𝐨𝐜𝐤𝐞𝐲 𝐁𝐫𝐨𝐧𝐳𝐞 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥𝐬 𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 #𝐎𝐥𝐲𝐦𝐩𝐢𝐜𝐬
India defeat Spain 2-1 in the Bronze medal game to clinch the medal#Paris2024 pic.twitter.com/cSkOQabgjZ— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 8, 2024
इस पूरे ओलंपिक गेम्स के दौरान हरमनप्रीत सिंह की हॉकी स्टिक का जमकर कहर देखने को मिला. जब भारत ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 10 खिलाड़ियों से खेल रहा था. तब भी कप्तान हरमनप्रीत घबराए नहीं और फिर भारत शूटआउट में अंग्रेजों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. अब स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी भारतीय टीम की जीत में हरमनप्रीत सिंह का अहम योगदान रहा और दो गोल (30वें एवं 33 मिनट) दागे. आखिरी मैच खेल रहे गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भी कमाल किया और कुछ बेहतरीन सेव किए. स्पेन की ओर से इकलौता गोल कप्तान मैक्स मिरालेस (18वें मिनट) ने किया.
हरमनप्रीत ने दागे इतने गोल
इस पेरिस ओलंपिक में हरमनप्रीत ने कुल 8 मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 10 गोल दागे हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स (Blake Govers) रहे, जिन्होंने 7 गोल दागे. पेरिस ओलंपिक में हरमनप्रीत ने आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और आखिर में स्पेन (ब्रॉन्ज मेडल मैच) के खिलाफ 2-2 गोल दागे. जबकि जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 गोल किया था. हरमनप्रीत अपने इस पेरिस ओलंपिक के सफर के दौरान सिर्फ बेल्जियम के खिलाफ मैच में ही गोल नहीं कर सके थे. यह मुकाबले में भी भारतीय टीम को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इस ओलंपिक सफर में भारतीय टीम सिर्फ 2 मैच हारी है. इसमें पहला ग्रुप स्टेज में बेल्जियम के खिलाफ और दूसरा जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल रहा, जहां 2-3 से हारे थे.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक