भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया. निर्धारित 60 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं, जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया. शूटआउट में पीआर श्रीजेश ने दो बेहतरीन बचाव करके भारत को जीत दिलाई. भारत अब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और जर्मनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा. भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि 43 मिनट तक भारत 10 खिलाड़ियों से खेला.
जीत के बाद श्रीजेश हुए भावुक
हॉकी में क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश ने कहा, 'मैंने खुद से कहा कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है. या फिर मैंने बचा लिया (गोल) तो मुझे 2 और मैच खेलने को मिलेंगे. मैं यह मैच जीतकर बेहद खुश हूं.' बता दें कि भारत ने शूटआउट में 4-2 से मैच जीता है. यह श्रीजेश का आखिरी ओलंपिक है. उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है.
𝙃𝙐𝙈 𝙅𝙀𝙀𝙏 𝙂𝘼𝙔𝙀 𝙃𝘼𝙄 𝙋𝙍𝘼𝘽𝙃𝙐𝙐𝙐 🥹🥹🥹#TeamIndia make it to the semi-finals, Watch the Olympics LIVE on #Sports18 & streaming FREE on #JioCinema 📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Hockey #JioCinemaSports #Paris2024 #Cheer4Bharat pic.twitter.com/o5EaLptMeU
— JioCinema (@JioCinema) August 4, 2024
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन गोल नहीं हो सका. खेल के चौथे मिनट में ही ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जो भारतीय टीम ने नाकाम कर दिया. फिर कुछ सेकंड बाद ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन अमित रोहिदास ने शानदार ब्लॉक करके भारत को बचाया. ग्रेट ब्रिटेन को गोल करने के दो और मौके मिले, मगर भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार बचाव किए. फिर ब्रिटेन को इस क्वार्टर का तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन श्रीजेश ने शानदार बचाव कर इंग्लैंड की उम्मीदें तोड़ दीं. भारत को भी लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल नहीं कर पाए.
दूसरे क्वार्टर में मिला अमित को रेड कार्ड
मैच का दूसरा क्वार्टर विवादों से भरपूर रहा. खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला. यानी बाकी के 43 मिनट्स भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों से खेली. अमित की स्टिक विल कैललन के चेहरे पर लगी थी. ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है. ऐसे में मैदानी अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया. भारतीय खिलाड़ियों का मानना था कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है. वीडियो अंपायर यदि येलो कार्ड देते तो ज्यादा उचित होता.
भारतीय हॉकी टीम ने रेड कार्ड के बावजूद धांसू वापसी की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल के 22 वें मिनट गोल करके भारत को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि ग्रेट ब्रिटेन ने जल्द बराबरी कर ली, जब 27वें मिनट में ली मोर्टन ने गोल दागा. इसके बाद बाकी के दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला शूटआउट में चला गया. श्रीजेश ने इस मैच में कई बचाव किए.
शूटआउट में पहला अटेम्प ब्रिटेन की ओर से लिया गया, जो सफल रहा. फिर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल दागकर 1-1 की बराबरी दिला दी. ब्रिटेन का दूसरा अटेम्प भी सफल रहा. फिर सुखजीत ने गोल करके भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी. ब्रिटेन के बाकी दो अटेम्प बेकार गए क्योंकि श्रीजेश के आगे उनकी एक ना चली. वहीं भारत ने अगले दो अटेम्प निशाने पर लगाए.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी धो दिया था
टोक्यो में 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली भारतीय टीम को पेरिस ओलंपिक में पूल-बी में रखा गया था. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी थी. फिर उसने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से रौंदा था. हालांकि उसे टोक्यो ओलंपिक की चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ जरूर 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स में हराया.
पूल-बी में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया को रखा गया था. वहीं पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल हैं. दोनों ही ग्रुपों से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली हैं. पूल-बी में भारत दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है. जबकि बेल्जियम पूल-बी में टॉप पर रहा. पूल-बी से ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचा. पूल-ए से नीदरलैंड्स, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी और स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक.