पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर बवाल मचा हुआ है. देश के प्रधानमंत्री से लेकर पॉलिटिकल लीडर, कलाकार, खिलाड़ी और हर आम भारतीय तक इसे दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं. ऐसे में मथुरा से बीजेपी की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी अफसोस जताया है और इस घटना से सीख लेने की बात कही है.
मथुरा की एमपी हेमा मालिनी ने कहा कि 100 ग्राम की वजह से विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल से डिस्क्वालीफाई हो गईं. इससे पता चलता है कि अपना वजन ठीक रखना कितना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत अजीब लगता है कि 100 ग्राम वजन के कारण वह डिस्क्वालीफाई हो गईं.
उन्होंने कहा कि वजन के कारण विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने से हमलोगों को सीख लेनी चाहिए कि हमारे लिए वजन ठीक रखना कितना महत्वपूर्ण है. खासकर हम सब कलाकारों और महिलाओं को सजग रहने की जरूरत है कि 100 ग्राम ज्यादा वजन भी कितना मैटर करता है.
हेमा मालिनी ने कहा कि विनेश फोगाट के ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई हो जाने का हमलोगों को बहुत दुख है. मैं यही चाहती हूं कि वह अपना 100 ग्राम वजन अभी तुरंत कम कर लें. लेकिन अब उन्हें मौका नहीं मिलेगा.
आज गोल्ड मेडल के लिए होना था शामिल
बता दें कि भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम भार वर्ग में रेसलिंग से डिसक्वालीफाई कर दिया गया. क्योंकि उनका वजन थोड़ा बढ़ा हुआ था. आज गोल्ड मेडल के लिए प्रतियोगिता होने वाली थी. इससे अब वह बाहर हो चुकी हैं. पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद बताया गया कि उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा था.