भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना चौथा मैच बेल्जियम से खेला. इस मुकाबले में भारतीय टीम को गत ओलंपिक चैम्पियन के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी. 1 अगस्त (गुरुवार) को खेले गए इस मैच में भारत की ओर से अभिषेक (18वें मिनट) ने गोल दागा. वहीं बेल्जियम की ओर से टी. स्टॉकब्रोक्स (33वें मिनट) और जॉन-जॉन डोहमेन (44वें मिनट) ने स्कोर किए. मौजूदा ओलंपिक गेम्स में भारतीय टीम की यह पहली हार रही. हालांकि भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है.
हाफटाइम तक भारत था आगे
इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ. हालांकि पहले क्वार्टर में बेल्जियम ने भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत की डिफेंस लाइन ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरा क्वार्टर भारत के नाम रहा. इस क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही अभिषेक ने बेल्जियम के डिफेंडर्स की गलती का फायदा उठाया और भारत के लिए गोल दागा. मौजूदा ओलंपिक में भारत का ये पहला फील्ड गोल रहा. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में और कोई गोल नहीं हुआ. यानी हाफटाइम तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी.
FT:
A tough loss to take but our team didn't go down without a fight.
Belgium takes the game away with 2 goals in Q3 but we had our moments in the game.
Abhishek scored the first field goal of the tournament.
India 🇮🇳 1️⃣ vs 2️⃣ 🇧🇪 Belgium #HockeyIndia #IndiaKaGame #Hockey…— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 1, 2024
तीसरे क्वार्टर में टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता टीम ने अच्छी शुरुआत की और उन्हें दबाव बनाने का फायदा भी मिला. तीसरे क्वार्टर के तीसरे ही मिनट में थिब्यू स्टॉकब्रोक्स ने गोल करके बेल्जियम को इस खेल में बराबरी दिला दी. दो भारतीय डिफेंडरों और गोलकीपर पीआर श्रीजेश को छकाते हुए स्टॉकब्रोक्स ने गेंद को नेट में डाल दिया. फिर तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में जॉन-जॉन डोहमेन ने गोल करके बेल्जियम को 2-1 से आगे कर दिया. आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने वापसी करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह बराबरी नहीं कर पाई. मैच खत्म होने से दो मिनट पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल नहीं कर पाए.
भारत का अब अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
टोक्यो में 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली भारतीय टीम अब पूल बी के अगले मैच में 2 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी थी. फिर उसने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से रौंदा था. पूल-बी में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया है. वहीं पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल हैं. दोनों ही ग्रुपों से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक.