scorecardresearch
 
Advertisement

बजरंग पूनिया ओलंप‍िक ट्रायल्स में हारे, जून‍ियर रेसलर ने ऐसे दी पटखनी

बजरंग पूनिया ओलंप‍िक ट्रायल्स में हारे, जून‍ियर रेसलर ने ऐसे दी पटखनी

पहलवान बजरंग पूनिया को ओलंपिक्स के ट्रायल्स में शिक्सत सा सामना करना पड़ा. उनका मुकाबला 23 साल के रोहित कुमार से था. रोहित आजतक ओलंपिक में भारत के लिए कभी नहीं खेले हैं. मुकाबले में हार का अंतर भी 9-1 से काफी बड़ा रहा. मगर रोहित कुमार खुद इस मैच के सेमिफाइनर रांउड को पार नहीं कर पाए. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement