scorecardresearch
 

19वीं सदी में शुरुआत, 1912 में बना पहला स्टेडियम... जानिए अमेरिका में कैसा रहा है बेसबॉल का इतिहास

19 जून 1846 को न्यू जर्सी में न्यूयॉर्क म्यूचुअल्स और निकरबॉकर के बीच पहला आधिकारिक बेसबॉल खेल खेला गया था. यह चार पारियों का खेल था, जिसमें न्यूयॉर्क म्यूचुअल्स ने 23-1 से जीत हासिल की थी. यह तारीख महज खेल की आधिकारिक शुरुआत की तारीख है, लेकिन इस खेल की उत्पत्ति इससे पहले हो चुकी थी.

Advertisement
X
बेसबॉल का इतिहास
बेसबॉल का इतिहास

अमेरिका का 'राष्ट्रीय खेल' बेसबॉल, दुनिया में तब अस्तित्व में आया जब 19वीं शताब्दी में दुनिया में तेजी से औद्योगिक तरक्की हो रही थी. 19 जून 1846 को आधिकारिक रूप से बेसबॉल की शुरुआत हुई थी और तब से, यह खेल अमेरिका का पसंदीदा खेल बन गया. बेसबॉल को पसंद करने वालों में युवा खिलाड़ियों से लेकर पेशेवर तक सभी शामिल हैं.

19वीं शताब्दी के अंत तक यह खेल काफी हद तक नियम-कायदों के साथ व्यवस्थित हो चुका था और फिर 1903 में मेजर लीग बेसबॉल (MLB) की स्थापना हुई. हालांकि खेल में आने वाले बदलाव रुके नहीं, बल्कि इसके बाद से, खेल के नियमों में कई बार जरूरी बदलाव किए गए, और जिसके जरिए इसमें और निखार ही आया. यही वजह है कि समय बीतने के साथ-साथ बेसबॉल ने कई बदलाव देखे और इन बदलावों ने इस खेल को मॉर्डर्न एरा का पसंदीदा खेल बना दिया. 1912 में पहला MLB (मेजर लीग बेसबॉल) स्टेडियम खोला गया था. 

बेसबॉल ने अपने शुरुआती दिनों से लेकर आज तक एक लंबी दूरी तय कर ली है, इस सफर पर डालते हैं एक नजर...

जब पहला आधिकारिक गेम खेला गया
19 जून 1846 को न्यू जर्सी में न्यूयॉर्क म्यूचुअल्स और निकरबॉकर के बीच पहला आधिकारिक बेसबॉल खेल खेला गया था. यह चार पारियों का खेल था, जिसमें न्यूयॉर्क म्यूचुअल्स ने 23-1 से जीत हासिल की थी. यह तारीख महज खेल की आधिकारिक शुरुआत की तारीख है, लेकिन इस खेल की उत्पत्ति इससे पहले हो चुकी थी. कई लोग अबनेर डबलडे को 1839 में खेल का आविष्कारक मानते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि अलेक्ज़ेंडर जॉय कार्ट्राइट इस खेल के संस्थापक हैं, क्योंकि उन्होंने ही कई शुरुआती नियम बनाए थे. डॉ. डैनियल 'डॉक' एडम्स को खेल में विशेष योगदान के लिए उन्हें  "true father of baseball" के रूप में जाना जाता है.

Advertisement

9 खिलाड़ी 9 पारी का रूल
साल 1857 में इस गेम में नौ खिलाड़ियों और नौ पारियों का रूल लाया गया था. इसके बाद साल 1869 में सिनसिनाटी रेड स्टॉकिंग्स ने अपना पहला पेशेवर खेल खेला था, जिसमें उन्होंने ग्रेट वेस्टर्न्स ऑफ सिनसिनाटी को 45-9 से हराया था. इसके बाद 1876 में नेशनल लीग की स्थापना की गई, जो आज मेजर लीग बेसबॉल (MLB) का एक हिस्सा है. वहीं, 1901 में अमेरिकन लीग की स्थापना हुई, जो MLB की दूसरी लीग है.

कब खेली गई पहली वर्ल्ड सीरीज
1 अक्टूबर 1903 को पहली वर्ल्ड सीरीज़ खेली गई, जिसमें बोस्टन अमेरिकन (बाद में रेड सॉक्स) और पिट्सबर्ग पाइरेट्स के बीच मुकाबला हुआ. बोस्टन ने पहला वर्ल्ड सीरीज़ खिताब जीता. साल 1912 में फेनवे पार्क का उद्घाटन हुआ, जो आज तक MLB का सबसे पुराना स्टेडियम है. यह बोस्टन रेड सॉक्स का घरेलू मैदान है. साल 1921 में पहली बार बेसबॉल खेल का रेडियो पर प्रसारण किया गया था. 6 जुलाई 1933 को शिकागो के कोमिस्की पार्क में पहला मेजर लीग ऑल-स्टार गेम आयोजित किया गया. यह मुकाबला नेशनल लीग और अमेरिकन लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच हुआ.

पहली बार टीवी पर दिखाया गया बेसबॉल
साल 1936 में, बेसबॉल हॉल ऑफ फेम में पहले पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिनमें टाय कोब, वॉल्टर जॉनसन, क्रिस्टी मैथ्यूसन, बेब रूथ और हॉनस वॉगनर शामिल थे.
इसके बाद साल 1947 में पहली बार वर्ल्ड सीरीज़ का टीवी पर प्रसारण किया गया. 1955 में यह प्रसारण रंगीन टीवी पर किया गया. 1973 में नामित हिटर नियम पेश किया गया, जिससे एक खिलाड़ी पिचर की जगह बल्लेबाजी कर सकता है. साल 1994 में खिलाड़ियों की हड़ताल के कारण वर्ल्ड सीरीज़ रद्द कर दी गई थी. यह हड़ताल 12 अगस्त 1994 को वेतन सीमा प्रस्ताव के विरोध में शुरू हुई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement