Swindon Town FC: ब्रिटिश फुटबॉल क्लब स्विंडन टाउन को छह साल के नन्हे प्रशंसक की तलाश है. जो नाम के इस बच्चे ने क्लब को लिखा था कि उसकी मां के पास खाने के लिए पैसे नहीं थे. लेकिन फिर भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी हैरी मैकिर्डी को उसने 26 पाउंड डोनेट किए हैं.
स्विंडन टाउन क्लब ने पत्र लिखने वाले बच्चे का पता लगाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है. जिसने लेटर में अपना नाम जो और उम्र साढ़े छह साल बताई है. लेकिन उसने पत्र में अपना रिटर्न एड्रेस नहीं बताया है.
मंगलवार शाम को स्विंडन क्लब द्वारा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए जाने के बाद से यह पत्र वायरल हो गया है. क्लब ने कहा है कि वे जो के संपर्क में रहना पसंद करेंगे. साथ ही क्लब जो के परिवार के लिए वित्तीय सहायता भी करना चाहती है. क्लब ने इमेल एड्रेस भी बताया है, जिसपर जो के बारे में लोग जानकारी शेयर कर सकते हैं.
वायरल हो रहे पत्र में जो ने लिखा, 'मां के पास स्विंडन क्लब के मुकाबले में आने के लिए पैसे नहीं हैं. मम्मी के पास भोजन एवं स्कूल में मेरे डिनर खर्च के लिए पैसे नहीं हैं. मैं स्विंडन टाउन को पसंद करता हूं. मैं एक दिन जरूर आऊंगा.'
अपने हाथ से लिखे पत्र में उन्होंने हैरी मैकिर्डी को डोनेट करने के लिए 20, 5 और 1 पाउंड के सिक्के भी अटैच किए हैं. 24 साल के हैरी पिछले साल क्लब में शामिल हुए. मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ FA कप हार में उन्होंने स्विंडन के लिए मैच में एकमात्र गोल किया था.