scorecardresearch
 

Football: FIFA के प्रस्ताव पर दुनिया के 77% फुटबॉलर्स ने पानी फेरा, 4 साल में ही होगा वर्ल्ड कप

FIFA वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा 5 बार ब्राजील ने जीता है. पिछला टूर्नामेंट 2018 में हुआ था, जिसमें फ्रांस चैम्पियन रहा था. अब अगला वर्ल्ड कप इसी साल कतर में होगा...

Advertisement
X
kylian mbappe France Player after won World Cup 2018 (Twitter)
kylian mbappe France Player after won World Cup 2018 (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • FIFA वर्ल्ड कप 2022 कतर में होगा
  • फुटबॉल वर्ल्ड कप हर 4 साल में होता है

Football, FIFA World Cup: दुनिया में फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था FIFA ने पिछले साल ही एक प्रस्ताव रखा था. इसमें उन्होंने फुटबॉल वर्ल्ड कप को 4 साल की बजाय हर दो साल में कराए जाने की बात कही थी. इस प्रस्ताव को दुनिया के 77% फुटबॉलर्स ने नकार दिया है. उन्होंने वर्ल्ड कप को हर चार साल में कराए जाने को ही सही ठहराया है.

दरअसल, FIFA के प्रस्ताव के बाद पिछले साल नवंबर में FIFPRO ने एक सर्वे कराया था. इसमें 6 महाद्वीप के 70 से ज्यादा देशों के 1000 फुटबॉलर्स को शामिल किया गया. सर्वे की रिपोर्ट को FIFPRO ने मंगलवार (15 फरवरी) को ही जारी किया है. FIFA वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा 5 बार ब्राजील ने जीता है. पिछला टूर्नामेंट 2018 में हुआ था, जिसमें फ्रांस चैम्पियन रहा था. अब अगला वर्ल्ड कप इसी साल कतर में होगा.

सर्वे में इस तरह खिलाड़ियों ने सुनाया अपना फैसला

सर्वे के मुताबिक, यूरोप और एशिया को मिलाकर ज्यादातर 77% प्रोफेशनल फुटबॉलर्स ने FIFA के प्रस्ताव को नकारा है. उन्होंने चार साल के अंतर को ही सही बताया है. इसमें अमेरिका के भी 63% फुटबॉलर्स भी यही राय रखते हैं. वहीं, अफ्रीका के 49% खिलाड़ियों ने चार साल में वर्ल्ड कप होने का सपोर्ट किया है. बाकी ने दो या तीन साल में टूर्नामेंट में कराए जाने की बात कही.

Advertisement

इस सर्वे में सिर्फ 21% फुटबॉलर्स ने भी FIFA के प्रस्ताव का सपोर्ट किया है. उनका मानना है कि FIFA हमेशा ही फुटबॉल के पक्ष और उसकी बेहतरी के लिए फैसले लेती है. 

फुटबॉल की बेहतरी के लिए काम करते रहना चाहिए

FIFPRO के जनरल सेक्रेटरी Jonas Baer-Hoffmann ने कहा कि दुनियाभर में खिलाड़ियों के बीच कराए गए इस सर्वे में ज्यादातर ने यही माना है कि वर्ल्ड कप को चार साल में ही कराया जाना चाहिए. इसी दौरान (हर सीजन में) खिलाड़ी अपने और दूसरे देशों की लीग में भी खेलते हैं. यह लीग हमारे खेल का आधार भी हैं. हमें खिलाड़ियों और प्रोफेशनल फुटबॉल की बेहतरी और मजबूती के लिए काम करते रहना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement