scorecardresearch
 

Brazilian Footballer Robinho: यह मशहूर फुटबॉलर गैंगरेप का दोषी करार, जारी हुआ अरेस्ट वारंट

38 साल के रोबिन्हो ने 100 मुकाबलों में ब्राजील का प्रतिनिधित्व किया. वह रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी जैसे मशहूर फुटबॉल क्लब के लिए शिरकत कर चुके हैं.

Advertisement
X
Robinho (getty)
Robinho (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर हैं रोबिन्हो
  • इटली ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Brazilian Footballer Robinho: ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोबिन्हो की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यूरोप देश इटली ने रोबिन्हो के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इटली के सर्वोच्च अदालत की ओर से बलात्कार के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद रोबिन्हो के खिलाफ यह वारंट जारी किया गया है. 38 वर्षीय रोबिन्हो ने हमेशा आरोपों से इनकार किया है.

इटली के न्याय मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है. न्याय मंत्रालय ने वैश्विक एजेंसी इंटरपोल से भी वारंट अधिनियमित करने के लिए कहा है क्योंकि ब्राजील अपने नागरिकों का प्रत्यर्पण नहीं करता है. इसका मतलब है कि रॉबिन्हो केवल विदेश यात्रा करने पर गिरफ्तारी का सामना करेंगे. मैनचेस्टर सिटी के पूर्व स्ट्राइकर ब्राजील में रहते हैं.

2017 में मिलान की एक अदालत ने रोबिन्हो और पांच अन्य ब्राजीलियाई लोगों को डिस्कोथेक में शराब पिलाकर एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने का दोषी पाया. इस सजा की पुष्टि एक अपील अदालत ने 2020 में की थी और फिर पिछले महीने इटली के सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों के फैसले को जायज ठहराया.

रोबिन्हो ने 100 मुकाबलों में ब्राजील का प्रतिनिधित्व किया. वह शीर्ष यूरोपीय क्लब रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी के साथ-साथ एसी मिलान जैसे मशहूर फुटबॉल क्लब के लिए भी शिरकत कर चुके हैं.

Advertisement

रोबिन्हो ब्रिटिश फुटबॉल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जब वे 2008 में 32.5 मिलियन पाउंड में मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए थे.  हालांकि वह प्रीमियर लीग में कुछ खास नहीं कर पाए और दो साल बाद एसी मिलान के हाथों 15 मिलियन पाउंड में बेचे गए.

2015 में चीनी सुपर लीग में जाने से पहले रोबिन्हो ने सैन सिरो में चार सीजन बिताए, जिसके दौरान यह अपराध हुआ. चीनी सुपर लीग में एक सीजन बिताने के बाद वह 2016 में एटलेटिको माइनिरो क्लब के लिए खेलने खातिर ब्राजील वापस चले गए. उसके बाद उन्होंने तुर्की के क्लब शिवॉस्पोर और इस्तांबुल बसाकसेहिर के लिए भी फुटबॉल खेला.



 

Advertisement
Advertisement