UEFA Champions League Final 2022: स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड (Real Madrid) ने 14वीं बार चैम्पियंस लीग खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. शनिवार की देर रात फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए फाइनल में मैड्रिड ने इंग्लिश क्लब लिवरपुल को 1-0 से करारी शिकस्त दी. एकमात्र गोल विनिसियस जूनियर ने 59वें मिनट में दागा.
यह मैच काफी रोमांचक रहा था. शुरुआत से ही दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिशें करती रहीं, लेकिन दोनों ही गोल दागने में नाकाम हो रही थीं. पहला हाफ बगैर गोल के ही बराबरी पर रहा था. पहले हाफ में लिवरपूल ने गोल के लिए पांच शॉट टारगेट पर लगाए, जबकि रियल की टीम सिर्फ एक ही शॉट टारगेट पर दाग सकी.
इसके बाद दूसरा हाफ शुरू होते ही रियल मैड्रिल ने हावी होना शुरू किया और इसी दौरान 59वें मिनट में दानी कार्वाहल के पास के बाद फेड्रिको वेलवर्दे के असिस्ट पर विनिसियस ने गोल दाग दिया. यही गोल मैच विनिंग भी रहा. इससे पहले 47वें मिनट में लुईस डियाज गोल करने से चूक गए थे.
Vinicius Jr Scores the First and Only Goal for the match! #RealMadridVsLiverpool #UEFAChampionsLeague #UEFAChampionsLeagueFINAL pic.twitter.com/RwTjEhC1z5
— Dagger Highlights (@DaggerHighlight) May 29, 2022
रियल मैड्रिड ने पिछला फाइनल 1981 में हारा था
रियल मैड्रिड ने यह रिकॉर्ड 14वीं बार खिताब जीता है. इस स्पेनिश क्लब ने आखिरी बार 1981 में फाइनल हारा था. तब लिवरपुल ने ही 1-0 से हराया था. उसके बाद से रियल टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उस हार के बाद 8 बार खिताब जीता. वहीं, लिवरपूल को चौथी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इस इंग्लिश क्लब को भी पिछली बार रियल मैड्रिड ने ही 2018 में 3-1 से शिकस्त दी थी.
सबसे ज्यादा चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाले क्लब
रियल मैड्रिड - 13 खिताब
मिलान - 7 खिताब
लिवरपूल - 6 खिताब
बायर्न म्यूनिख - 6 खिताब
बार्सिलोना - 5 खिताब
मैनेजर कार्लो एंसेलोटी ने भी इतिहास रच दिया
रियल मैड्रिड क्लब के मैनेजर कार्लो एंसेलोटी ने भी इतिहास रच दिया है. वह अब चार बार यह खिताब जीतने वाले पहले मैनेजर बन गए हैं. उन्होंने 2014 में मैड्रिड के साथ पहली बार खिताब जीता था. इससे पहले 2003 और 2007 में एसी मिलान को खिताब दिला चुके हैं. मैड्रिड के साथ अपने पहले सत्र में वह स्पेनिश खिताब जीत चुके हैं. मैड्रिड ने 2018 में जिनेदीन जिदान के कोच रहते लिवरपूल को हराकर 13वीं बार यूरोपीय कप जीता था.
साथ ही कार्लो एंसेलोटी 5वीं बार चैम्पियंस लीग का फाइनल खेलने वाले पहले मैनेजर बन गए हैं. उन्होंने मैनेजर रहते हुए रियल मैड्रिड को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया है. इससे पहले 2014 में यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा कार्लो ने तीन बार (2003, 2005, 2007) मैनेजर रहते हुए एसी मिलान को भी चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचाया था.