Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में गुरुवार (13 जनवरी) को दो मैच खेले गए. सीजन का 51वां मैच डिफेंडिंग चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच खेला गया, जिसमें बंगाल टीम ने 9 पॉइंट के अंतर से बाजी मारी. मैच का नतीजा 37-28 के रूप में बंगाल के पक्ष में गया.
बंगाल टीम ने रेड से 15 और टेकल से 13 पॉइंट हासिल किए. जबकि तमिल टीम रेड में 16 और टेकल में 10 पॉइंट बनाए. तमिल टीम ऑलआउट और एक्स्ट्रा पॉइंट में पीछे रह गई, जो हार का कारण बनी. बंगाल टीम के लिए कप्तान और रेडर मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 12 पॉइंट बनाए. तमिल टीम के लिए रेडर मनजीत ने 8 पॉइंट जुटाए.
पुणेरी पलटन ने मुम्बा की टीम को भारी अंतर से हराया
वहीं, दूसरा मैच पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) और यू-मुम्बा (U Mumba) के बीच हुआ, जिसमें पुनेरी टीम ने 19 पॉइंट के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया. पुणेरी यह मैच 42-23 के स्कोर से जीता. रेड से मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 16 पॉइंट बनाए, लेकिन वह टेकल, ऑलआउट और एक्स्ट्रा पॉइंट में पीछे रह गई.
Super-Mani aur Thalaiva-in-charge ki tussle 👊
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 13, 2022
Maharashtra derby 🚩 mein kiya @PuneriPaltan ne raaj! 👏
Check out some of the best 📸 from the day and head to https://t.co/EWWLNMn2lc for more! 🔗#BENvCHE #MUMvPUN #SuperhitPanga pic.twitter.com/Ni5GhQV3pK
पुनेरी की पलटन ने रेड से 15, टैकल में 18, ऑलआउट में 6 और एक्स्ट्रा के तौर पर 3 पॉइंट हासिल किए. यही मैच का सबसे बड़ा अंतर भी रहा. पुणेरी टीम के लिए लगभग सभी खिलाड़ियों ने बराबरी शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान और रेडर नितिन तोमर ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट हासिल किए.
प्रो कबड्डी की पॉइंट टेबल में कौन कहां?
पॉइंट टेबल में तीन बार की चैम्पियन पटना राइरट्स अब भी 34 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज है. बेंगलुरु टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. यहां उसने गुरुवार को ही दिल्ली की दबंग टीम को मात दी है. दिल्ली टीम एक पायदान खिसकर तीसरे पर पहुंच गई. बेंगलुरु के 33 और दिल्ली टीम के 32 पॉइंट हैं. जीत के बावजूद बंगाल टीम 22 पॉइंट के साथ 9वें नंबर पर है. जबकि पुणेरी पलटन 21 अंक के साथ 10वें नंबर पर है.
#SuperhitPanga mein action aur points table mein bhidant ki koi kami nahi! 🤯
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 13, 2022
Here's the updated points table after Match 52 of #vivoProKabaddi Season 8! 🙌
Which team are you rooting for this season? 🤔#BENvCHE #MUMvPUN #SuperhitPanga pic.twitter.com/dDSbBk7nYF