scorecardresearch
 

'जेक पॉल को माइक टायसन चुटकी में हरा देगा', पूर्व UFC चैंपियन फ्रांसिस एनगैनो की भविष्यवाणी

फ्रां​सिस एनगैनो दिग्गज माइक टायसन से ट्रेनिंग ले चुके हैं. टायसन ने पिछले साल पूर्व यूएफसी फाइटर को बॉक्सर टायसन फ्यूरी के खिलाफ मुकाबले के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट से प्रोफेशनल बॉ​क्सिंग में स्विच करने में मदद की थी.

Advertisement
X
माइक टायसन के साथ फाइट से पहले जेक पॉल को फ्रांसिस एनगैनो ने दी चेतावनी. (AP Photo)
माइक टायसन के साथ फाइट से पहले जेक पॉल को फ्रांसिस एनगैनो ने दी चेतावनी. (AP Photo)

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपना नाम कमाया है. उन्होंने एंडरसन सिल्वा, माइक पेरी और टायरन वुडली जैसे रिटायर हो चुके एमएमए फाइटर्स के खिलाफ यादगार जीत हासिल की है. अब, वह दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन के खिलाफ अपने आगामी मुकाबले के करीब पहुंच रहे हैं. लास वेगास में 15 नवंबर को होने वाले उनके आगामी मुकाबले से पहले, पूर्व यूएफसी हैवीवेट चैंपियन फ़्रांसिस एनगैनो ने पॉल को टायसन के बारे में चेतावनी दी है और भविष्यवाणी की है कि उम्र के बड़े अंतर के बावजूद माइक टायसन, जेक पॉल को स्क्वायर सर्कल के अंदर चुटकी में हरा देंगे.

फ्रांसिस ने जेक पॉल को दी चेतावनी 

फ्रां​सिस एनगैनो दिग्गज माइक टायसन से ट्रेनिंग ले चुके हैं. टायसन ने पिछले साल पूर्व यूएफसी फाइटर को बॉक्सर टायसन फ्यूरी के खिलाफ मुकाबले के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट से प्रोफेशनल बॉ​क्सिंग में स्विच करने में मदद की थी. हाल ही में, एनगैनो ने एक रिपोर्टर से ​​​​कहा कि माइक पॉल को हरा देगा. जेक पॉल ने अपने पॉडकास्ट पर एनगैनो की चेतावनी के जवाब में कहा, 'आपने कल या परसों किसी रिपोर्टर से बात की थी और आपने कहा था कि माइक टायसन मुझे बुरी तरह हराने जा रहा है.'

यह भी पढ़ें: Boxing: 'मैकग्रेगर की रिंग में वापसी नहीं होने के पीछे डाना व्हाइट और UFC', जेक पॉल का आरोप

फ्रांसिस एनगैनो अपने दावे से पीछे नहीं हटे और उन्होंने जेक पॉल को जवाब देते हुए कहा, 'मैंने ऐसा कहा है. सुनो, मैंने टायसन को मुझे दिन में तारे दिखाते हुए देखा है, और मैं तब मैं उनसे शांत होने की गुहार लगा रहा था. उसके पास अब भी वह ताकत है. किसी भी तरह से मुझे लगता है कि माइक टायसन तुम्हें हरा देगा. हम माइक के बारे में बात कर रहे हैं भाई, माइक कुछ और ही है, वह अलग है.' 
 
जेल पॉल ने फ्रांसिस एनगैनो की इस बात को ध्यान से सुना और हंसने लगे. उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छा लगता है जब लोग कहते हैं कि दूसरा व्यक्ति जीतने वाला है. यह मेरे लिए बहुत अच्छा है, फ्रांसिस एनगैनो कहते हैं कि मैं टायसन से हार जाऊंगा. जेक पॉल ने अपनी आगामी फाइट से पहले माइक टायसन के बारे में एनगैनो से कुछ जानने की भी कोशिश की, लेकिन फ्रांसिस ने उन्हें सलाह दी और कहा, 'आपको हर चीज पर नजर रखने की जरूरत है. माइक आपके दाहिनी ओर से कब बायीं ओर चला जाएगा और आपको इसकी भनक भी नहीं लगेगी. कोई और होता तो मैं कहता ठीक है, चलो जेक. लेकिन माइक के बारे में मैं कहता हूं, भाई हकीकत का सामना करो'.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement