साउथ कोरिया के गुमी में आयोजित 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत ने इस बार 24 पदक (8 स्वर्ण, 10 सिल्वर और 6 कांस्य) जीते और उसने दूसरा स्थान हासिल किया. पदक तालिका में पहले नंबर पर चीन रहा, जिसने 19 स्वर्ण समेत 32 पदक जीते. जापान ने भारत से ज्यादा मेडल जीते, लेकिन उसके स्वर्ण पदकों की संख्या केवल 5 रही, जिसके कारण उसे तीसरा स्थान हासिल हुआ.
भारत ने आखिरी दिन भी जीते 6 मेडल
पिछले संस्करण में भारत ने 6 गोल्ड समेत 27 पदक जीते थे और वो जापान से नीचे तीसरे नंबर पर रहा था. इस बार गोल्ड मेडल की भी संख्या में 2 का इजाफा हुआ, साथ ही पदक तालिका में भी भारत ने जापान को पछाड़ा. एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के अंतिम दिन शनिवार (31 मई) को भी भारत का पदक अभियान जारी रहा. आखिरी दिन भारत ने तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते.

पारुल चौधरी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए वूमेन्स 5000 मीटर रेस में 15 मिनट 15.33 सेकंड (15:15.33 सेकंड) का समय लेकर रजत पदक जीता. बता दें कि पारुल ने इसी चैम्पियनशिप के दौरान वूमेन्स 3000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक हासिल किया था. वहीं सचिन यादव मेन्स जैवलिन थ्रो में दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल हासिल हुआ.
25 वर्षीय सचिन यादव ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 85.16 मीटर तक भाला फेंका. वह मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम से पीछे रहे, जिन्होंने 86.40 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता. महिलाआों की 4 गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा में भी भारत को सिल्वर मेडल हासिल हुआ.
यह भी पढ़ें: सचिन यादव से हारते-हारते बचे पाकिस्तानी अरशद नदीम! कुछ मीटर से छूटा भारत का 'गोल्ड'
वहीं धावक अनिमेष कुजूर ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20.32 सेकंड का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए कांस्य पदक जीता. महिलाओं की 400 मीटर हर्डल में एशियाई खेलों की पदक विजेता विथ्या रामराज ने 56.46 सेकंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. भारत के लिए दिन का तीसरा कांस्य पदक पूजा ने जीता. उन्होंने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ 2:01.89 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ पूरी की. महिलाओं की 200 मीटर की दौड़ में ज्योति याराजी 23.47 सेकंड के समय के साथ पांचवें, जबकि नित्या गंधे 23.90 सेकंड के समय के साथ सातवें स्थान पर रहीं. ज्योति याराजी ने इस सप्ताह की शुरुआत में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था.
पाकिस्तान इस नंबर पर रहा...
पाकिस्तान ने एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में नौवां स्थान हासिल किया. पाकिस्तान इस चैम्पियनशिप में सिर्फ एक गोल्ड मेडल जीत पाया, जो उसे अरशद नदीम ने दिलाया था. अरशद ने मैन्स जैवलियन थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया. बता दें कि नीरज चोपड़ा इस चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले रहे थे.