अमेरिका की प्रोफेशनल गोल्फर Paige Spiranac एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. वह लगातार अपनी तस्वीरों को लेकर निशाने पर रहती हैं, लेकिन उस पर जिस तरह के कमेंट्स आए हैं उसपर अब बहस छिड़ी है.
दरअसल, एक इंटरव्यू में Paige Spiranac ने बताया कि इंस्टाग्राम पर वह जो अपनी तस्वीरें डालती हैं, उसको लेकर उनपर लगातार निशाना साधा जाता है. जब मैं जूनियर गोल्फ में थी, तब भी छोटी स्कर्ट को लेकर ऐसी बातें कही जाती थीं.
28 साल की Paige Spiranac ने कहा कि वह सेक्सी हैं, मुझे अपनी बॉडी से प्यार है और यही असली मैं हूं. मुझे हमेशा इसी तरह के कपड़े पहनने पसंद हैं. अगर आप गोल्फ में कॉलर ना डालें तो लोग आपको स्ट्रिपर कहते हैं या पोर्न स्टार से तुलना करते हैं.
Paige Spiranac अभी तक यूनिवर्सिटी लेवल पर गोल्फ खेलती हुई आई हैं, लेकिन अब वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बन गई हैं जहां वह गोल्फ से जुड़े वीडियो पोस्ट करती हैं.
Paige ने बताया कि वह एक चैरिटी के लिए काम करना चाहती थीं, ताकि बच्चों की मदद हो सके. लेकिन चैरिटी के बोर्ड मेंबर ने ऐसा नहीं होने दिया, क्योंकि उनकी नज़र में मेरी इमेज सही नहीं थी.
तमाम विवादों के बाद भी Paige Spiranac लगातार सोशल मीडिया पर पॉपुलर होती जा रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3.2 मिलियन से ज्यादा फोटो हैं, जबकि ट्विटर पर भी वह लगातार एक्टिव हैं.
इससे पहले भी क्रिसमस से जुड़ी तस्वीरें शेयर करने पर उन्हें ट्रोल किया गया था. Paige ने हॉलीवुड कैरेक्टर Harley Quinn की ड्रेस को कॉपी किया था, तब उन्होंने ट्रोलर्स का मुंहतोड़ जवाब दिया था.