रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2023 में अपने अभियान का विजयी आगाज किया है. रविवार (2 अप्रैल) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से मात दी. आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 172 रनों के टारगेट को बौना साबित कर दिया.
विराट कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे. विराट कोहली के आईपीएल करियर का यह 45वां अर्धशतक रहीं. फाफ डु प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे. आरसीबी ने 22 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया.
An 8⃣-wicket victory at home to kick off the season in style 👌👌@RCBTweets are up and running in #TATAIPL 2023 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/ws391sGhme#TATAIPL | #RCBvMI pic.twitter.com/NlqIbjqHdC
टारगेट का पीछा करते हुए कोहली और डु प्लेसिस ने शुरुआत में संभल करके बैटिंग की और पहले ओवर में सिर्फ 5 रन बने. दूसरे ओवर में कोहली ने चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. फिर पारी के तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने इम्पैक्ट प्लेयर जेसन बेहरेनडॉर्फ की धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया.
कोहली को आर्चर ने दिया जीवनदान
कोहली भाग्यशाली रहे, जब तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने कॉट एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया. कोहली ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और उसी ओवर में चौका और छक्का लगाते हुए स्कोर 40 रन कर दिया. अगले दो ओवर्स में 13 रन आए, यानी पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन था. कोहली-डु प्लेसिस ने मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और दस ओवर्स के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 97 रन था. इस दौरान कोहली की तुलना डु प्लेसिस काफी आक्रामक दिखाई दिए और उन्होंने ऋतिक शौकीन की लगातार दो गेंदों पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
कोहली-डु प्लेसिस के बीच 148 रनों की पार्टनरशिप
इसके बाद विराट कोहली ने भी कुछ तगड़े शॉट्स लगाकर 38 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. कोहली-डुप्लेसिस जैसी बैटिंग कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि आरसीबी दस विकेट से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को अरशद खान ने टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया.
𝐃𝐈𝐒𝐏𝐀𝐓𝐂𝐇𝐄𝐃! 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
That one lands straight into the stands 👋🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/ws391sGhme#TATAIPL | #RCBvMI pic.twitter.com/BksCCnbube
डु प्लेसिस ने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे. कोहली और डु प्लेसिस के बीच 14.5 ओवर्स में 148 रनों की साझेदारी हुई. फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक भी खाता खोले बिना कैमरन ग्रीन का शिकार बन गए. इसके बाद क्रीज पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने दो छक्के उड़ाते हुए टीम को जीत दिला दी.
मुंबई की हुई थी बेहद खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 20 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए. पारी तीसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने ईशान किशन (10 रन) को आउट कर दिया. ईशान बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर हर्षल पटेल को कैच दे बैठे. अगले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का विकेट मुंबई इंडियंस ने गंवा दिया. ग्रीन (5) इंग्लिश तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की गेंद पर बोल्ड हो गए.
कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा विकेट आरसीबी को मिल गया, जो आकाश दीप की गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कैच पकड़ लिया. रोहित शर्मा 10 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बना पाए. मुंबई इंडियंस को चौथा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जो 15 रनों के निजी स्कोर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने.
तिलक वर्मा ने मुंबई के लिए बनाए 84* रन
48 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद नेहाल वढेरा और तिलक वर्मा ने 50 रनों की साझेदारी कर मुंबई को मोमेंटम प्रदान किया. हालांकि मुंबई ने कम अंतराल में ही नेहाल वढेरा के साथ-साथ टिम डेविड (4) और ऋतिक शौकीन (5) के विकेट गंवा दिए जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 123 रन हो गया.
यहां से तिलक वर्मा और अरशद खान ने तूफानी बैटिंग का नजारा पेश करते हुए 17 गेंदों पर 48 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. आखिरी दो ओवर्स में तो दोनों ने 38 रन जोड़े. तिलक वर्मा ने 46 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं अरशद खान 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऐसे गिरे मुंबई इंडियंस के विकेट:
पहला विकेट- ईशान किशन 10 रन (11/1)
दूसरा विकेट- कैमरन ग्रीन 5 रन ( 16/2)
तीसरा विकेट- रोहित शर्मा 1 रन (20/3)
चौथा विकेट- सूर्यकुमार यादव 15 रन (48/4)
पांचवां विकेट- नेहाल वढेरा 21 रन (98/5)
छठा विकेट- टिम डेविड 4 रन (105/6)
सातवां विकेट- ऋतिक शौकीन 5 रन (123/7)
IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप:
155* एडम गिलक्रिस्ट और वीवीएस लक्ष्मण (डेक्कन चार्जर्स), डीवाई पाटिल, 2008
151* डेविड वार्नर और ऋद्धिमान साहा (SRH), शारजाह 2020
151 महेला जयवर्धने और वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली कैपिटल्स) , दिल्ली, 2013
148 विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (RCB), बेंगलुरु, 2023