scorecardresearch
 

MI vs KKR IPL 2023: वेंकटेश अय्यर का तूफानी शतक बेकार, मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को किया चित

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने मुंबई को जीत के लिए 186 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 18वें ओवर में हासिल कर लिया.

Advertisement
X
ईशान किशन
ईशान किशन

आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया. 16 अप्रैल (रविवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 186 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो ईशान किशन (58) और सूर्यकुमार यादव (43) रहे. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए शानदार पारियां खेली.

देखा जाए तो ईशान किशन और सूर्यकुमार की पारी कोलकाता के वेंकटेश अय्यर की इनिंग्स पर भारी पड़ गई. वेंकटेश ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार शतक (104) लगाया था. मुंबई की चार मैचों में यह दूसरी जीत है. वहीं कोलकाता की टीम ने कुल पांच मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन मैच गंवाने पड़े हैं. अंकतालिका में मुंबई आठवें और कोलकाता की टीम पांचवें नंबर पर है.

रोहित-ईशान ने दी थी शानदार शुरुआत

186 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी शानदार रही. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्रीज पर उतरे रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच 4.5 ओवर्स में 65 रनों की पार्टनरशिप हुई. ईशान किशन काफी आक्रामक बैटिंग कर रहे थे, वहीं रोहित ने भी कुछ तगड़े शॉट्स लगाए. कोलकाता के इम्पैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा ने रोहित को कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप का अंत किया. रोहित ने 13 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा.

Advertisement

...फिर सूर्या-तिलक ने दिखाया दम

रोहित के आउट होने के कुछ देर बाद ईशान किशन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड होने वाले ईशान ने 5 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 25 गेंदों पर 58 रन बनाए. ईशान के आउट होने के समय मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 87 रन था. यहां से तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 60 रनों की पार्टनरशिप हुई जिससे मुकाबला मुंबई की ओर झुक गया.

तिलक वर्मा ने 25 गेंदों पर 30 रन बनाए जिसमें तीन चौका और एक छक्का शामिल रहा. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.  टिम डेविड 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. कोलकाता की ओर से सुयश शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

Points Table

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ही नारायण जगदीशन (शून्य) का विकेट खो दिया. जगदीशन को कैमरन ग्रीन ने ऋतिक शौकीन के हाथों कैच आउट कराया. दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (8) भी पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए, जबकि कप्तान नीतीश राणा (5) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. इस बीच वेंकटेश का बल्ला रन उगलता रहा.

Advertisement

वेंकटेश ने शानदार बैटिंग से जीता दिल

वेंकटेश ने अर्जुन तेंदुलकर पर चौका और छक्का लगाकर शुरुआत की और फिर ग्रीन की गेंद भी छह रन के लिए भेजी. उन्होंने डुआन जानसेन का स्वागत दो छक्कों से किया जिनमें से दूसरे छक्के से केकेआर का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. वेंकटेश ने ऋतिक शौकीन पर चौका जड़कर केवल 23 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की, इसमें ठाकुर का योगदान 13 रन था. इसी बीच वेंकटेश ने रिले मेरेडिथ पर लगातार दो छक्के लगाए.

क्लिक करें- मुंबई पर कहर बनकर टूटा ये खिलाड़ी, 15 साल बाद KKR के लिए आया शतक

वह इसी गेंदबाज पर छक्का जड़कर 90 रन के पार पहुंचे. उन्होंने जानसेन की गेंद पर एक रन लेकर 49 गेंदों पर अपने टी20 करियर का पहला शतक पूरा किया, शतक पूरा करने के तुरंत बाद वेंकटेशन ने मेरेडिथ की गेंद पर शार्ट थर्ड मैन में कैच थमा दिया. वेंकटेश अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें छह चौके और 9 छक्के शामिल रहे.

जानसेन ने रिंकू सिंह (18) के रूप में आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया, मुंबई के गेंदबाजों ने रिंकू को खुलकर नहीं खेलने दिया. मुंबई के स्पिनरों ऋतिक शौकीन और पीयूष चावला ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवर्स में तूफानी बैटिंग करते हुए कोलकाता को 6 विकेट पर 185 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. रसेल 11 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

आजतक क्रिकेट एक्सेंज का ऐसा रहा हाल

अब आजतक क्रिकेट एक्सचेंज की बात करते हैं. इस मुकाबले के टॉप गेनर मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन रहे जिन्हें 19.5 प्रतिशत का फायदा हुआ. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुयश शर्मा और मुंबई के तेज गेंदबाज डुआन जानसेन को भी फायदा पहुंचा.

Points Table

टॉप लूजर्स की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा को इस मुकाबले में सबसे ज्यादा घाटा हुआ, उनका शेयर 20 फीसदी तक गिर गया. वहीं केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन और ओपनर एन. जगदीशन भी टॉप-3 लूजर्स में शामिल रहे.

ipl match
 


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement