इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दसवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पांच विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स ने लखनऊ के सामने 122 रनों का टारगेट रखा था जिसे उसने 24 गेंद बाकी रहते आराम से हासिल कर लिया. लखनऊ की जीत के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीत है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार रही. इस जीत के चलते लखनऊ की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है.
Nicholas Pooran finishes things off in style.@LucknowIPL chase down the target with 4 overs to spare as they beat #SRH by 5 wickets.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
Scorecard - https://t.co/7Mh0bHCrTi #TATAIPL #LSGvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/STXF5KLMuI
122 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और उसने 45 रनों तक दो विकेट खो दिए थे. पहले काइल मेयर्स (13 रन) आउट हुए जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर फजलहक फारूकी ने मयंक के हाथों कैच कराया. फिर दीपक हुड्डा (7 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने कॉट एंड बोल्ड किया.
इसके बाद कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख लखनऊ की ओर मोड़ दिया. इसके बाद लखनऊ ने तीन विकेट जरूर गंवाए लेकिन तब तक वह जीत के करीब आ चुकी थी. क्रुणाल ने 23 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं केएल राहुल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे. सनराइजर्स की ओर से आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों (केएल राहुल और रोमारियो शेफर्ड) को आउट किया.
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट: (127/5)
पहला विकेट- काइल मेयर्स 13 रन (35/1)
दूसरा विकेट- दीपक हुड्डा 7 रन (45/2)
तीसरा विकेट- क्रुणाल पंड्या 34 रन (100/3)
चौथा विकेट- केएल राहुल 35 रन (114/4)
पांचवां विकेट- रोमारियो शेफर्ड 0 रन (114/5)

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जो टीम के लिए घातक साबित हुआ. तीसरे ओवर में विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अंत तक जारी रहा. सबसे पहले मयंक अग्रवाल आउट हुए, जिन्हें क्रुणाल पंड्या ने स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया. क्रुणाल ने इसके बाद फिर एक ही ओवर में अनमोलप्रीत सिंह (31 रन) और कप्तान एडेन मार्करम (0 रन) को चलता कर दिया.
Krunal Pandya on song here!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
Picks up two key wickets in as many deliveries.
Anmolpreet Singh and Aiden Markram depart.
Live - https://t.co/7Mh0bHCrTi #TATAIPL #LSGvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/33W5Uf4Gpv
50 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद हैरी ब्रूक से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ तीन रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप हो गए. फिर वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी के बीच 39 रनों की साझेदारी जरूर हुई, लेकिन यह काफी धीमी रही. राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों पर 35 और सुंदर ने 28 गेंदों पर 16 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी का विकेट यश ठाकुर और सुंदर का विकेट अमित मिश्रा ने लिया.
इसके बाद आदिल राशिद (4 रन) और उमरान मलिक (0 रन) के भी विकेट गंवाए. एसआरएच को अब्दुल समद का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिन्होंने दो छक्के लगाकर अपनी टीम को 121/8 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं अमित मिश्रा को दो, जबकि यश ठाकुर और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता प्राप्त हुई.
आजतक एक्सेंज का रहा ऐसा हाल
आजतक एक्सेंज एक नए तरीके से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में विकेटकीपर अनमोलप्रीत सिंह, स्पिनर अमित मिश्रा और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या 'टॉप 3 गेनर' रहे.

वहीं तेज गेंदबाज टी. नटराजन, सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम और स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक 'टॉप 3 लूजर' रहे. आप भी इस क्रिकेट एक्सचेंज में हिस्सा ले सकते हैं. क्लिक करें- https://m.thesportstak.com/xchange
ऐसे गिरे सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट: (121/8)
पहला विकेट- मयंक अग्रवाल 8 रन (21/1)
दूसरा विकेट- अनमोलप्रीत सिंह 31 रन (50/2)
तीसरा विकेट- एडेन मार्करम 0 रन (50/2)
चौथा विकेट- हैरी ब्रूक 0 रन (55/4)
पांचवां विकेट- राहुल त्रिपाठी 34 रन (94/5)
छठा विकेट- वॉशिंगटन सुंदर 16 रन (104/6)
सातवां विकेट- आदिल राशिद 4 रन (108/7)
आठवां विकेट- उमरान मलिक 0 रन (109/8)