scorecardresearch
 

SRH vs LSG, IPL 2023: हैदराबाद में आई पूरन की आंधी, SRH को हराकर टॉप-4 में पहुंची लखनऊ

आईपीएल के एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने लखनऊ को 183 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.

Advertisement
X
निकोलस पूरन (@BCCI)
निकोलस पूरन (@BCCI)

SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 58 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सात विकेट से हरा दिया. 13 मई (शनिवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडिय में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 183 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल कर लिया.

लखनऊ की जीत में कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन की अहम भूमिका रही. पूरन ने सिर्फ 13 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. प्रेरक मांकड़ ने भी 45 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली. मांकड़ ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा स्टोइनिस ने 40 और क्विंटन डिकॉक ने 29 रनों का योगदान दिया.

अभिषेक शर्मा के ओवर में बने 31 रन

मैच का टर्निंग प्वाइंट अभिषेक शर्मा का ओवर (16वां) रहा, जिसमें मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने मिलकर कुल पांच छक्के लगाए. उस ओवर में लखनऊ के पक्ष में पूरी तरह मैच को कर दिया. इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर आ गई है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (185/3)
पहला विकेट- काइल मेयर्स 2 रन (12/1)
दूसरा विकेट- क्विंटन डिकॉक 29 रन (54/2)
तीसरा विकेट- मार्कस स्टोइनिस 40 रन (127/3)

Advertisement

एक ओवर में पांच छक्के (IPL)
अभिषेक शर्मा (एसआरएच) बनाम एलएसजी, हैदराबाद, 2023
यश दयाल (जीटी) बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2023
शिवम मावी (केकेआर) बनाम एलएसजी, पुणे, 2022
हर्षल पटेल (आरसीबी) बनाम सीएसके, मुंबई, 2021
शेल्डन कॉट्रेल (PBKS) बनाम RR, शारजाह, 2020
राहुल शर्मा (PWI) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2012

Points Table

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत खराब रही और उसने 19 रनों के स्कोर पर ही पहला विकेट खो दिया. अभिषेक शर्मा आउट होने वाले पहले बैटर रहे, जिन्हें युद्धवीर सिंह चरक ने आउट किया. राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर यश ठाकुर का शिकार बन गए. इसके बाद सनराइजर्स ने अनमोलप्रीत सिंह (36 रन, सात चौके) का विकेट गंवाया, जो काफी शानदार बैटिंग कर रहे थे. अनमोलप्रीत को अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने कॉट एंड बोल्ड किया.

82 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 33 रनों की पार्टनरशिप करके सनराइजर्स हैदराबाद को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. एडेन मार्करम ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए. मार्करम को विपक्षी टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने आउट किया. क्रुणाल ने मार्करम को आउट करने के बाद अपनी अगली गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को भी बोल्ड कर दिया.

Advertisement

क्लासेन-समद ने की तूफानी बैटिंग

यहां से हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने 58 रनों की पार्टनरशिप करके हैदराबाद को 182/6 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. क्लासेन ने तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. वहीं अब्दुल समद ने 25 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें चार सिक्स और एक चौका शामिल रहा.

सनराइजर्स हैदराबाद के ऐसे गिरे विकेट्स: (182/6)
पहला विकेट- अभिषेक शर्मा 7 रन (19/1)
दूसरा विकेट- राहुल त्रिपाठी 20 रन (56/2)
तीसरा विकेट- अनमोलप्रीत सिंह 36 रन (82/3)
चौथा विकेट- एडेन मार्करम 28 रन (115/5)
पांचवां विकेट- ग्लेन फिलिप्स 0 रन (115/5)
छठा विकेट- हेनरिक क्लासेन 47 रन (173/6)

       

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement