इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वीं सीजन का समापन हो चुका है. 29 मई (सोमवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से मात दी. मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चार विकेट पर 214 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के चलते चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवरों में 171 रनों का संशोधित टारगेट मिला.
सीएसके की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर कुल 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है. देखा जाए तो आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों और टीमों ने कई रिकॉर्ड्स बनाए. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में...
1. एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स
आईपीएल 2023 के सीजन में बल्लेबाजों ने खूब छक्के लगाए. नतीजा ये हुआ कि इस सीजन में छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया. आईपीएल 2023 में कुल 1124 छक्के लगे. इससे पिछला रिकॉर्ड 2022 के सीजन के नाम था, जिसमें दस टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 1062 सिक्स उड़ाए थे.
2. एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक
आईपीएल 2023 में कुल 12 शतक लगे हैं, जो किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा है. इससे पहले सबसे ज्यादा 8 शतक आईपीएल 2022 में लगे थे. इसके अलावा 2016 में 7 शतक लगे थे. आईपीएल 2023 में शुभमन गिल के बल्ले से सबसे ज्यादा तीन और विराट कोहली के बैट से दो शतक निकले.
आईपीएल 2023 में लगे शतकों की लिस्ट
1. शुभमन गिल- 129 रन गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद
2. विराट कोहली- 101* रन RCB बनाम गुजरात टाइटन्स, बेंगलुरु
3. शुभमन गिल- 104* रन, गुजरात टाइटन्स बनाम RCB, बेंगलुरु
4. कैमरन ग्रीन- 100* रन, MI बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई
5. हेनरिक क्लासेन-104 रन, सनराइजर्स हैदराबद बनाम RCB,हैदराबाद
6. विराट कोहली- 100 रन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम SRH,हैदराबाद
7. शुभमन गिल- 101 रन, गुजरात टाइटन्स बनाम SRH, अहमदाबाद
8. प्रभसिमरन सिंह- 103 रन, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली
9. सूर्यकुमार यादव-103* रन, मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स, मुंबई
10. यशस्वी जायसवाल-124 रन, राजस्थान रॉयल्स बनाम MI, मुंबई
11. वेंकटेश अय्यर- 104 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम MI, मुंबई
12. हैरी ब्रूक- 100* रन, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम KKR, कोलकाता
3. शुभमन गिल ने इस सीजन कई रिकॉर्ड्स बनाए. गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले गिल ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दस छक्के शामिल थे. गिल इस यादगार पारी के चलते आईपीएल के प्लेऑफ में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. गिल ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 122 रन बनाए थे. गिल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भी प्लेयर बने.
गिल आईपीएल के प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर भी बने. गिल ने 23 साल और 260 दिनों की उम्र में मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले में शतक लगाया था. साथ ही गिल ने आईपीएल प्लेऑफ में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रजत पाटीदार और ऋद्धिमान साहा और रजत पाटीदार की बराबरी की थी. साहा और पाटीदार ने भी 49-49 गेंदों पर शतक लगाए थे.
एक आईपीएल इनिंग में सर्वाधिक छक्के (प्लेऑफ)
10- शुभमन गिल (जीटी) बनाम MI, अहमदाबाद, 2023
8- ऋद्धिमान साहा (पंजाब किंग्स) बनाम KKR, बेंगलुरु, 2014
8- क्रिस गेल (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु, 2016
8- वीरेंद्र सहवाग (PBKS) बनाम CSK, मुंबई, 2014
8- शेन वॉटसन (CSK) बनाम SRH, मुंबई, 2018
IPL प्लेऑफ में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
129- शुभमन गिल (GT) बनाम MI, अहमदाबाद, 2023 Q2
122- वीरेंद्र सहवाग (पंजाब किंग्स) बनाम CSK, मुंबई, 2014 Q2
117*- शेन वॉटसन (सीएसके) बनाम SRH, मुंबई, 2018 फाइनल
115*- ऋद्धिमान साहा (पंजाब किंग्स) बनाम KKR, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
प्लेऑफ में सबसे तेज शतक
ऋद्धिमान साहा (पंजाब किंग्स बनाम KKR)- 49 गेंद (2014 फाइनल)
रजत पाटीदार (RCB बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स)- 49 गेंद (2022 एलिमिनेटर)
शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस)- 49 गेंद (2023 क्वालिफायर-2)
फाइनल मैच से जुड़ी पूरी अपडेट के लिए क्लिक करें
4. आकाश मधवाल ने अपने पहले आईपीएल सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश ने इस सीजन एक खास रिकॉर्ड बनाया. मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 5 रन देकर 5 विकेट लिए. आईपीएल के इतिहास में किसी भी अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. साथ ही किसी आईपीएल प्लेऑफ में यह सबसे बेस्ट गेंदबाजी भी रही.
आईपीएल में किसी अनकैप्ड प्लेयर की बेस्ट गेंदबाजी
5/5 - आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
5/14 - अंकित राजपूत (KXIP) vs SRH, हैदराबाद, 2018
5/20 - वरुण चक्रवर्ती (KKR) vs DC, अबू धाबी, 2020
5/25 - उमरान मलिक (SRH) vs GT, मुंबई वानखेड़े, 2022
आईपीएल प्लेऑफ में बेस्ट बॉलिंग
5/5 - आकाश मधवाल (MI) vs LSG, चेन्नई, 2023
10/5- मोहित शर्मा (GT) vs MI, अहमदाबाद, 2023 Q2
4/13 - डग बोलिंजर (CSK) vs डेकन चार्जर्स, मुंबई डीवाई पाटिल, 2010
4/14 - जसप्रीत बुमराह (MI) vs DC, दुबई, 2020 Q1
4/14 - धवल कुलकर्णी (GL) vs RCB, बेंगलुरु, 2016 Q1
5. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में गजब का प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में कुल 625 रन बनाए. इस प्रदर्शन के चलते यशस्वी जायसवाल आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. उन्होंने शॉन मार्श का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2008 के सीजन में 616 रन बनाए थे. यशस्वी ने कोलकाता के खिलाफ 13 गेंदों पर फिफ्टी लगाई, जो आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी थी.
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक
13- यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2023
14- केएल राहुल (पंजाब किंग्स) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मोहाली, 2018
14- पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) बनाम मुंबई इंडियंस, पुणे, 2022
IPL सीजन में सर्वाधिक रन (अनकैप्ड प्लेयर)
625 रन- यशस्वी जायसवाल, 2023
616- शॉन मार्श, 2008
516- ईशान किशन 2020
512- सूर्यकुमार यादव, 2018
480- सूर्यकुमार यादव, 2020
5. सबसे ज्यादा 200 प्लस स्कोर
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रनों की बरसात हुई. इस सीजन में रिकॉर्ड 37 बार किसी पारी में दो सौ या उससे ज्यादा का स्कोर बना. इससे पहले 2022 के आईपीएल सीजन में 18 बार किसी इनिंग में 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना था. 2018 के सीजन में 15 मौके पर किसी इनिंग में दो सौ या उससे ज्यादा का स्कोर बना था.