इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का रोमांच लगातार जारी है और अब टूर्नामेंट का मिडिल फेज शुरू हो गया है. पिछले सीजन की तरह अबकी बार भी आईपीएल में रनों की बरसात तो हो ही रही है, साथ ही फैन्स को रोमांचक मैच भी देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच रविवार (16 अप्रैल) को एक और डबल हेडर देखने को मिला. हालांकि रविवार को हुए कोलकाता और मुंबई का मैच कई अन्य वजहों से चर्चा में भी रहा. यहां एक ही मैच में कुछ खिलाड़ियों का लाखों का नुकसान हो गया.
वानखेड़े स्टेडियम में हुई मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन ये मैच तीन खिलाड़ियों के लिए भारी पड़ गया. इस मुकाबले में मुंबई की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव, KKR के कप्तान नीतीश राणा और मुंबई के ही ऋतिक शौकीन पर मैच के बाद भारी जुर्माना लगा.
क्लिक करें- वेंकटेश का शतक, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू... एक्शन से भरपूर रहा IPL का सुपर संडे
चूंकि रोहित शर्मा इस मैच में कप्तानी नहीं कर रहे थे, ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने कमान संभाली. मुंबई इंडियंस की टीम तय समय में 20 ओवर पूरे नहीं फेक पाई थी, ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव पर स्लो ओवर रेट के तहत 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा. यानी उनकी कप्तानी का पहला मैच ही जुर्माने वाला निकला.
आपस में भिड़ गए ऋतिक-नीतीश
उनके अलावा नीतीश राणा और ऋतिक शौकीन पर भी भारी जुर्माना लगा. दोनों की मैच के दौरान कहासुनी हो गई थी और अंपायर्स को बीच बचाव करना पड़ा था. नीतीश राणा पर मैच फीस का 25 फीसदी और ऋतिक पर 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया. दरअसल, जब ऋतिक शौकीन ने मैच में नीतीश राणा को आउट किया, तब उन्होंने कुछ कहा.
क्लिक करें- आखिरी पांच ओवर्स की कहानी... जिसमें शिमरॉन हेटमायर ने गुजरात टाइटन्स से छीन लिया मैच
ऐसे में नीतीश ने पलटवार किया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई. बाद में अंपायर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने दोनों में बीच बचाव किया. हालांकि बाद में दोनों पर ही जुर्माना लगा दिया गया. बता दें कि इस मैच में स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सेंचुरी भी जड़ी थी, लेकिन मैच मुंबई के नाम रहा. मुंबई के लिए इसी मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू भी किया. ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब आईपीएल का एक मैच इतनी सारी वजहों से सुर्खियों में रहा हो.