scorecardresearch
 

IPL 2023 Rules: इम्पैक्ट प्लेयर, टॉस के बाद प्लेइंग-11... जानें आईपीएल में इस बार क्या-क्या बदलेगा

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. आईपीएल 2023 को लेकर बीसीसीआई ने प्लेइंग कंडीशन में भी कुछ बदलाव किए हैं. इम्पैक्ट प्लेयर रूल तो आगामी सीजन में काफी अहम रहने वाला है.

Advertisement
X
MS Dhoni and Rohit Sharma (@BCCI)
MS Dhoni and Rohit Sharma (@BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत में अब लगभग एक हफ्ते का समय बचा हुआ है. 31 मार्च से शुरू हो रही इस लुभावनी टी20 लीग को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज है. बीसीसीआई भी आगामी सीजन को दिलचस्प बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में आईपीएल 2023 के लिए प्लेइंग कंडीशन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.

प्लेइंग-11 को लेकर मिली बड़ी राहत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब आईपीएल मैचों के दौरान कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग-11 का चयन कर सकेंगे. अब तक टॉस से पहले कप्तान को खिलाड़ियों के नाम की सूची मैच रेफरी को सौंपनी पड़ती थी, लेकिन नए नियम से बड़ी राहत मिलने वाली है. टॉस के समय अब दोनों टीमों के कप्तान दो-दो टीम शीट लेकर आएंगे. इससे आईपीएल टीमों को मुकाबले के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 चुनने की अनुमति मिलेगी, चाहे वे पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी. टीम शीट में प्लेइंग-11 के अलावा पांच सब्सटीट्यूट प्लेयर के नाम का जिक्र भी करना होगा.

क्लिक करें- नए वेन्यू, 2 ग्रुप और 18 डबल हेडर, IPL 2023 में क्या होगा खास, पढ़ें शेड्यूल की बड़ी बातें

ऐसा करने पर लगेगा जुर्माना

नियमों में एक बड़ा बदलाव विकेटकीपर या फील्डर की अनुचित गतिविधि के लिए जुर्माना लगाना भी है. अगर विकेटकीपर या फील्डर बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति में बदलाव करता है तो अंपायर उस गेंद को डेड घोषित करेगा और बल्लेबाजी कर रही टीम के खाते में पांच पेनल्टी रन जोड़ दिए जाएंगे. अंपायर अपनी इस कार्रवाई के बारे में फील्डिंग टीम के कप्तान को बताएगा. साथ ही वह बल्लेबाजों और जितना जल्दी हो सके बल्लेबाजी करने वाली टीम के कप्तान को भी सूचित करेगा,

Advertisement

वाइड और नो-बॉल के लिए DRS

अबकी बार निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) को लेकर भी बदलाव किया गया है. पहले खिलाड़ी आउट या नॉटआउट दिए जाने पर डीआरएस का प्रयोग करते थे, लेकिन अब नो-बॉल और वाइड बॉल को भी डीआरएस के दायरे में शामिल किया गया है. यानी खिलाड़ी अब अंपायर द्वारा दिए गए वाइड या नो-बॉल के निर्णय की भी समीक्षा कर सकते हैं. महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में भी ये नियम लागू किया गया था.

इम्पैक्ट प्लेयर बदलेगा पूरा गेम!

इस बार आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' भी लागू होने जा रहा है. इस रूल के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा पांच-पांच सब्स्टीट्यूट प्लेयर का का नाम भी देना होगा. इन्हीं पांच में किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेगा. इम्पैक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जा सकेगा.

क्लिक करें- 'आईपीएल शुरू हो रहा है लेकिन...', सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी कड़ी चेतावनी

ओवर खत्म होने, विकेट गिरने या किसी प्लेयर के घायल होने जैसे घटनाक्रमों के दौरान ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतारा जा सकता है. यदि बारिश या अन्य कारणों से मैच को 10 ओवर या उससे कम का कर दिया जाता है तो इम्पैक्ट प्लेयर को नहीं उतारा जाएगा. यानी मुकाबला कम से कम 11 ओवर का हुआ तभी इम्पैक्ट प्लेयर खेल में आएगा. इम्पैक्ट प्लेयर केवल भारतीय खिलाड़ी हो सकता है जब तक कि प्लेइंग इलेवन में चार से कम विदेशी खिलाड़ी न हों. इम्पैक्ट प्लेयर का संकेत देने के लिए अंपायर अपने हाथों को अपने सिर के ऊपर से क्रॉस करेंगे और उन्हें अपनी मुट्ठी भींचनी होगी.

Advertisement

स्लो-ओवर रेट के लिए पेनल्टी 

आईपीएल 2023 में इस बार स्लो-ओवर रेट  के लिए टीमों को पेनल्टी का प्रावधान है. अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर नहीं फेंकती हैं तो प्रत्येक ओवर के दौरान उस टीम को 30 गज के बाहर पांच के बजाय केवल चार क्षेत्ररक्षकों की अनुमति दी जाएगी. यह नियम पिछले साल आयोजित टी20 वर्ल्ड कप के दौरान लागू हुआ था.

आईपीएल के पांच नए नियम:
1. वाइड और नो-बॉल के लिए डीआरएस का प्रयोग
2. इम्पैक्ट प्लेयर रूल
3. स्लो ओवर रेट के लिए ऑन फील्ड पेनल्टी (30 गज के बाहर सिर्फ चार फील्डर)
4. टॉस के बाद प्लेइंग-11 का चयन
5. (डेडबॉल+ पांच पेनल्टी रन) विकेटकीपर या फील्डर के अनुचित मूवमेंट पर

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement