scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2023 KKR vs GT LIVE Match Score Update: रिंकू की आंधी में उड़ा गुजरात, लगातार पांच छक्के जड़कर KKR को दिलाई जीत

aajtak.in | 09 अप्रैल 2023, 7:26 PM IST

IPL 2023 KKR vs GT LIVE Match Score Update: कोलकाता ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है. कोलकाता की जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई.

रिंकू सिंह रिंकू सिंह

हाइलाइट्स

  • IPL 2023 में आज डबल हेडर खेला जा रहा है
  • पहले मैच में गुजरात-कोलकाता आमने-सामने
  • कोलकाता ने गुजरात को तीन विकेट से हराया
  • रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में जड़े लगातार पांच छक्के

IPL 2023 KKR vs GT LIVE Match Score Update: गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट दिया था. गुजरात के लिए विजय शंकर ने तूफानी बैटिंग करते हुए 24 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे. शंकर ने तो आखिरी ओवर में शार्दुल को लगातार तीन छक्के लगाए. साई सुदर्शन ने भी गुजरात के लिए 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने तीन विकेट चटकाए. 

7:26 PM (2 वर्ष पहले)

रिंकू ने किया कमाल

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है. आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रनों की जरूरत थी. ऐसे में रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी.रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें छह छक्का और एक चौका शामिल रहा.

7:01 PM (2 वर्ष पहले)

राशिद खान ने ली हैट्रिक

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ले ली है. राशिद ने लगातार गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को चलता किया.

6:53 PM (2 वर्ष पहले)

वेंकटेश अय्यर आउट

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथा झटका लगा है. वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर को अल्जारी जोसेफ ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. वेंकटेश ने 40 गेंदों की पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए. 16 ओवर्स के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 155 रन है. 

6:37 PM (2 वर्ष पहले)

नीतीश राणा आउट

Posted by :- Anurag Jha

अल्जारी जोसेफ ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा है. नीतीश राणा 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नीतीश राणा ने अपनी इनिंग्स में चार चौके और तीन छक्के लगाए. 13.3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन है.

Advertisement
6:29 PM (2 वर्ष पहले)

वेंकटेश अय्यर का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. वेंकटेश ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. 12 ओवर्स के कोलकाता का स्कोर दो विकेट पर 116 रन है.

6:12 PM (2 वर्ष पहले)

राणा-वेंकटेश क्रीज पर जमे

Posted by :- Anurag Jha

8 ओवर्स के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 68 रन है. वेंकटेश अय्यर 29 और कप्तान नीतीश राणा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता को जीत के लिए अब 137 रनों की जरूरत है.

5:52 PM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता नाइट राइडर्स को पावरप्ले में एक और झटका लगा है. एन जगदीशन पवेलियन लौट गए हैं. जगदीशन को जोशुआ लिटिल ने अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट कराया. जगदीशन सिर्फ 6 रन बना पाए. 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 28 रन है.

5:46 PM (2 वर्ष पहले)

गुरबाज आउट

Posted by :- Anurag Jha

कोलकाता को पहला झटका लग चुका है. रहमानुल्लाह गुरबाज को मोहम्मद शमी ने यश दयाल के हाथों कैच आउट कराया. गुरबाज ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए.केकेआर का स्कोर 2.5 ओवर के बाद एक विकेट पर 26 रन है. इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर 6 और एन. जगदीशन 5 रन पर खेल रहे हैं.

5:18 PM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता को 204 रन का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट दिया है. गुजरात के लिए विजय शंकर ने तूफानी बैटिंग करते हुए 24 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे. शंकर ने तो आखिरी ओवर में शार्दुल को लगातार तीन छक्के लगाए. साई सुदर्शन ने भी गुजरात के लिए 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने तीन विकेट चटकाए.

Advertisement
5:14 PM (2 वर्ष पहले)

विजय शंकर की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

विजय शंकर ने सिर्फ 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. 

5:05 PM (2 वर्ष पहले)

केकेआर को चौथी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

साई सुदर्शन का विकेट केकेआर को मिल गया है. सुदर्शन को सुनील नरेन ने चलता किया. सुदर्शन ने 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. 18 ओवर्स के बाद गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 164 रन है.

4:58 PM (2 वर्ष पहले)

सुदर्शन ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. सुदर्शन ने 34 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. गुजरात का स्कोर 16.4 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 149 रन है.

4:41 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स का तीसरा विकेट गिर चुका है. अभिनव मनोहर को सुयश शर्मा ेने बोल्ड कर दिया है. मनोहर ने तीन चौके की मदद से 14 रन बनाए. गुजरात का स्कोर- 13.3 ओवर के बाद तीन विकेट पर 118 रन है.

4:28 PM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल आउट

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स को दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल की 39 रनों की पारी का अंत हो चुका है. गिल को सुनील नरेन ने उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया. गुजराता का स्कोर 12 ओवरों के बाद दो विकेट पर 101 रन है.

Advertisement
3:55 PM (2 वर्ष पहले)

सुनील ने दिया गुजरात को पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

गुजरात टीम को 33 रनों पर पहला झटका लगा है. कोलकाता टीम के स्टार गेंदबाज सुनील नरेन ने ऋद्धिमान साहा को शिकार बनाया. साहा 17 रन बनाकर कैच आउट हुए.

3:51 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात टीम की शानदार शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग शुरू कर दी है. टीम को लिए ऋद्धिमान साहा (15) और शुभमन गिल (10) ने ओपनिंग में कमान संभाली है. केकेआर के लिए पहला ओवर उमेश यादव ने किया, जिसमें सिर्फ 3 रन दिए. फिलहाल, गुजरात का स्कोर- 31/0 (4).

3:12 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, अभिनव मनोहर, यश दयाल और मोहम्मद शमी.

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती.

3:07 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

इस मैच में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी राशीद खान संभाल रहे हैं. हार्दिक पंड्या की तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में उन्होंने आराम लेकर मैच में राशीद को कमान सौंपी है. मैच में राशीद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

2:50 PM (2 वर्ष पहले)

KKR प्लेयर्स की धांसू एंट्री

Posted by :- Shribabu Gupta
Advertisement
2:49 PM (2 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ी

Posted by :- Shribabu Gupta
2:48 PM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में KKR का स्वागत जलेबी-फाफड़ा से

Posted by :- Shribabu Gupta
2:45 PM (2 वर्ष पहले)

इस तरह इस्तेमाल हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर

Posted by :- Shribabu Gupta

यदि गुजरात टीम पहले बैटिंग करती है, तो वह प्लेइंग-11 में विजय शंकर को खिला सकती है. फिर दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान शंकर की जगह जोश लिटिल को खिलाया जा सकता है. कुछ इसी तरह कोलकाता टीम भी बैटिंग के दौरान प्लेइंग-11 में जेसन रॉय या एन जगदीसन को खिला सकती है. मगर जब गेंदबाजी आएगी, तब इस प्लेयर को बाहर कर युवा स्टार लेग स्पिनर सुयश शर्मा को खिला सकती है.

2:45 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी.

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा/जेसन रॉय/एन जगदीसन (इम्पैक्ट प्लेयर), नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन/वैभव अरोरा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

2:45 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए दोनों टीमें तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta
Advertisement
2:40 PM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता पर भारी रही है गुजरात

Posted by :- Shribabu Gupta

IPL में इस मैच से पहले गुजरात और कोलकाता के बीच सिर्फ एक ही बार मुकाबला हुआ है. उस मुकाबले में गुजरात की टीम भारी पड़ी थी और उसने कोलकाता को 8 रन से हराया था. दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है. ऐसे में कोलकाता भी पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात टीम जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी

Posted by :- Shribabu Gupta

गुजरात टीम अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. ऐसे में कोलकाता के खिलाफ उसका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा. वहीं पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बाद केकेआर जीत की लय कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता-गुजरात के बीच मैच थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में इस वक्त डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं. दोनों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. थोड़ी देर में टॉस होगा.

Advertisement
Advertisement