scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2023 GT vs LSG : आखिरी ओवर में मोहित शर्मा का कमाल, गुजरात ने लखनऊ को दी पटखनी, केएल राहुल की पारी बेकार

aajtak.in | 22 अप्रैल 2023, 7:55 PM IST

IPL 2023 GT vs LSG Match LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच खेला गया. इस मैच का नतीज आख‍िरी ओवर में निकला. आख‍िरी ओवर में जीत के लिए लखनऊ को 12 रन चाहिए थे. पर वह टार्गेट से 7 रन दूर रह गई. आख‍िरी ओवर मोहित शर्मा ने किया.

केएल राहुल केएल राहुल

हाइलाइट्स

  • IPL 2023 में गुजरात और लखनऊ के बीच मैच
  • गुजरात ने लखनऊ को सात रनों से दी मात
  • मोहित शर्मा रहे प्लेयर ऑफ द मैच
  • गुजरात की टीम चौथे स्थान पर कायम

IPL 2023 GT vs LSG Match LIVE Score: लखनऊ और गुजरात के बीच खेला गया मैच आख‍िरी ओवर तक गया_ जहां गुजरात ने लखनऊ को आख‍िरी ओवर में 7 रन से पटखनी दी. लखनऊ को जीत के लिए आख‍िरी ओवर में 12 रन चाह‍िए थे. पर गेंद मोहित शर्मा के हाथ में थी. मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी और अपनी टीम को जीत दिला दी. 

7:39 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ की 7 रनों से हार

Posted by :- Anurag Jha

आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को सात रनों से हरा दिया. 22 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह सात विकेट पर 128 रन ही बना सकी. गुजरात की जीत के हीरो मोहित शर्मा रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में लखनऊ को 12 रन नहीं बनाने दिए. इस जीत के बावजूद गुजरात टाइटन्स अंकतालिका में चौथ नंबर पर ही कायम है.

6:51 PM (2 वर्ष पहले)

पूरन आउट

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ को तीसरा झटका लग चुका है. निकोलस पूरन को नूर अहमद ने आउट कर दिया. पूरन सिर्फ एक रन बना पाए. 17 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है. केएल राहुल 61 और आयुष बदोनी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

6:38 PM (2 वर्ष पहले)

क्रुणाल आउट

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स का दूसरा विकेट गिर चुका है. क्रुणाल पंड्या को नूर अहमद ने ऋद्धिमान साहा के हाथों स्टंप आउट कराया. क्रुणाल ने 23 रन बनाए. लखनऊ का स्कोर 14.3 ओवर के बाद दो विकेट पर 106 रन है.

6:29 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. राहुल ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने आठ चौके लगाए. लखनऊ का स्कोर 12.3 ओवरों के बाद एक विकेट पर 97 रन है. क्रुणाल पंड्या 23 रन बनाकर राहुल का साथ दे रहे हैं.

Advertisement
6:03 PM (2 वर्ष पहले)

काइल मेयर्स आउट

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ का पहला विकेट गिर चुका है. काइल मेयर्स को राशिद खान ने बोल्ड कर दिया. मेयर्स ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल रहा. 6.3 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 55 रन है. केएल राहुल 31 और क्रुणाल पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.

5:47 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ का स्कोर 30/0

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी शुरू हो चुकी है. काइल मेयर्स और कप्तान केएल राहुल बैटिंग कर रहे हैं. राहुल 16 और मेयर्स 14 रन पर खेल रहे हैं. चार ओवर्स के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 30 रन है.

5:19 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ को 136 रन का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट दिया है. पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने छह विकेट पर 135 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 50 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं ऋद्धिमान साहा ने 47 रनों का योगदान दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए.

5:04 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक ने पूरी की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हार्दिक ने 44 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी, जिसमें दो छक्के और दो चौके लगाए. 18.1 ओवर में गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 122 रन है.

4:50 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात का स्कोर 95/4

Posted by :- Anurag Jha

विजय शंकर का विकेट गिर चुका है. 10 रन बनाने वाले विजय शंकर को नवीन उल हल ने बोल्ड कर दिया. 15.4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 95 रन है. डेविड मिलर 0 और हार्दिक पंड्या 35 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
4:31 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स के तीन विकेट गिर चुके है. पहले क्रुणाल पंड्या ने ऋद्धिमान साहा को दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया. फिर अभिनव मनोहर को अमित मिश्रा ने चलता कर दिया. साहा ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे. वहीं मनोहर ने तीन रनों का योगदान दिया. 12 ओवर्स के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 78 रन है.

4:17 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात का स्कोर 50 के पार

Posted by :- Anurag Jha

9 ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है.ऋद्धिमान साहा 43 और हार्दिक पंड्या 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 61 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

3:48 PM (2 वर्ष पहले)

गिल आउट

Posted by :- Anurag Jha

गुजरात टाइटन्स को पहला झटका लग चुका है. फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल आउट हो गए है. गिल को क्रुणाल पंड्या ने रवि बिश्नोई के हाथोे कैच कराया. गिल खाता भी नहीं खोल पाए. 3.2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है.

3:10 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में लखनऊ-गुजरात की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई और आवेश खान.

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा.

3:07 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच खेला जा रहा है. लखनऊ में हो रहे इस मुकाबले में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

Advertisement
2:54 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात टीम की भी स्टेडियम में एंट्री

Posted by :- Shribabu Gupta
2:52 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ टीम स्टेडियम पहुंची

Posted by :- Shribabu Gupta
2:50 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए दोनों टीमें तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta
2:47 PM (2 वर्ष पहले)

ये हो सकती है लखनऊ-गुजरात की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स/क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी/अमित मिश्रा (इम्पैक्ट प्लेयर), युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मार्क वुड.

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशीद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा.

2:47 PM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ जीती तो टॉप पर पहुंचेगी

Posted by :- Shribabu Gupta

लखनऊ टीम घरेलू मैदान पर यह मैच अपने नाम कर जीत की अपनी लय को बनाए रखने के लिए उतरेगी. साथ ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पॉजिशन पर काबिज होना चाहेगी. जबकि हार्दिक पंड्यी की कप्तानी वाली गुजरात टीम की कोशिश पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर जीत की राह पर लौटने की होगी.

Advertisement
2:47 PM (2 वर्ष पहले)

गुजरात-लखनऊ के बीच मैच थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच खेला जा रहा है. लखनऊ में हो रहे इस मुकाबला के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है.

Advertisement
Advertisement