केएल राहुल IPL 2023 GT vs LSG Match LIVE Score: लखनऊ और गुजरात के बीच खेला गया मैच आखिरी ओवर तक गया_ जहां गुजरात ने लखनऊ को आखिरी ओवर में 7 रन से पटखनी दी. लखनऊ को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे. पर गेंद मोहित शर्मा के हाथ में थी. मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी और अपनी टीम को जीत दिला दी.
आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को सात रनों से हरा दिया. 22 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह सात विकेट पर 128 रन ही बना सकी. गुजरात की जीत के हीरो मोहित शर्मा रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में लखनऊ को 12 रन नहीं बनाने दिए. इस जीत के बावजूद गुजरात टाइटन्स अंकतालिका में चौथ नंबर पर ही कायम है.
A monumental turnaround 🤯🤯@gujarat_titans clinch a narrow 7-run victory to get back to winning ways 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/1H6bd2yVdT
लखनऊ को तीसरा झटका लग चुका है. निकोलस पूरन को नूर अहमद ने आउट कर दिया. पूरन सिर्फ एक रन बना पाए. 17 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है. केएल राहुल 61 और आयुष बदोनी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स का दूसरा विकेट गिर चुका है. क्रुणाल पंड्या को नूर अहमद ने ऋद्धिमान साहा के हाथों स्टंप आउट कराया. क्रुणाल ने 23 रन बनाए. लखनऊ का स्कोर 14.3 ओवर के बाद दो विकेट पर 106 रन है.
केएल राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. राहुल ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने आठ चौके लगाए. लखनऊ का स्कोर 12.3 ओवरों के बाद एक विकेट पर 97 रन है. क्रुणाल पंड्या 23 रन बनाकर राहुल का साथ दे रहे हैं.
Another captain's knock in the #LSGvGT clash 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
It's @klrahul this time who reaches his FIFTY 👌👌@LucknowIPL cruising in the chase!
Follow the match ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/4GZmaIGbWT
लखनऊ का पहला विकेट गिर चुका है. काइल मेयर्स को राशिद खान ने बोल्ड कर दिया. मेयर्स ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल रहा. 6.3 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर एक विकेट पर 55 रन है. केएल राहुल 31 और क्रुणाल पंड्या 0 रन पर खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी शुरू हो चुकी है. काइल मेयर्स और कप्तान केएल राहुल बैटिंग कर रहे हैं. राहुल 16 और मेयर्स 14 रन पर खेल रहे हैं. चार ओवर्स के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 30 रन है.
गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट दिया है. पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने छह विकेट पर 135 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 50 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं ऋद्धिमान साहा ने 47 रनों का योगदान दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
Captain @hardikpandya7 top-scores with 66 as @gujarat_titans post a competitive total of 135/6 in the first innings 👌👌
Will @LucknowIPL successfully chase this down?
Scorecard ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/mtQMcBgH4z
हार्दिक पंड्या ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. हार्दिक ने 44 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी, जिसमें दो छक्के और दो चौके लगाए. 18.1 ओवर में गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 122 रन है.
विजय शंकर का विकेट गिर चुका है. 10 रन बनाने वाले विजय शंकर को नवीन उल हल ने बोल्ड कर दिया. 15.4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 95 रन है. डेविड मिलर 0 और हार्दिक पंड्या 35 रन पर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स के तीन विकेट गिर चुके है. पहले क्रुणाल पंड्या ने ऋद्धिमान साहा को दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया. फिर अभिनव मनोहर को अमित मिश्रा ने चलता कर दिया. साहा ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे. वहीं मनोहर ने तीन रनों का योगदान दिया. 12 ओवर्स के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 78 रन है.
9 ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है.ऋद्धिमान साहा 43 और हार्दिक पंड्या 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 61 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
गुजरात टाइटन्स को पहला झटका लग चुका है. फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल आउट हो गए है. गिल को क्रुणाल पंड्या ने रवि बिश्नोई के हाथोे कैच कराया. गिल खाता भी नहीं खोल पाए. 3.2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई और आवेश खान.
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशीद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच खेला जा रहा है. लखनऊ में हो रहे इस मुकाबले में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 22, 2023
Ah yes, here we go again! 🥳💙 pic.twitter.com/Gl08mIkW2C
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 22, 2023
📍 Lucknow
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
An away challenge for @gujarat_titans to get back to winning ways 💪
An opportunity for @LucknowIPL to continue their winning run 😎
Who will come out on 🔝 today? #TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/PWEZxR2CZa
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स/क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी/अमित मिश्रा (इम्पैक्ट प्लेयर), युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मार्क वुड.
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशीद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा.
लखनऊ टीम घरेलू मैदान पर यह मैच अपने नाम कर जीत की अपनी लय को बनाए रखने के लिए उतरेगी. साथ ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पॉजिशन पर काबिज होना चाहेगी. जबकि हार्दिक पंड्यी की कप्तानी वाली गुजरात टीम की कोशिश पिछले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर जीत की राह पर लौटने की होगी.
Hello from Lucknow 👋
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
We're all set for a Super Saturday double-header as @LucknowIPL face @gujarat_titans in Match 3⃣0⃣ of #TATAIPL 2023 👌👌
Which team are you backing? #LSGvGT pic.twitter.com/8cyFJ7wsbc
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच खेला जा रहा है. लखनऊ में हो रहे इस मुकाबला के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है.