scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2023 DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरी हार, राजस्थान ने बुरी तरह धोया

aajtak.in | 08 अप्रैल 2023, 7:27 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 में लगातार तीसरी हार मिली है. गुवाहाटी में खेल गए मुकाबले में दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से हरा दिया. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए.

David Warner (@IPL) David Warner (@IPL)

हाइलाइट्स

  • IPL 2023 में आज डबल हेडर खेला जा रहा है
  • पहला मैच दिल्ली और राजस्थान के बीच हुआ मैच
  • दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स ने दी 57 रनों से मात
  • युजवेंद्र चहल ने चटकाए तीन विकेट

IPL 2023 DC vs RR LIVE Match Score Updates: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हार पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 199 रन बनाए थे. राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान जायसवाल ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. शिमरॉन हेटमेयर ने भी 39 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

7:27 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली की 57 रनों से हार

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 200 रनों के टारगेट का पीछा हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली. राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए.

7:17 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली हार के करीब

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स हार के करीब है. उसके अबतक नौ विकेट गिर चुके हैं और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 140 रन हैं. 

6:52 PM (2 वर्ष पहले)

वॉर्नर की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

डेविड वॉर्नर ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. वॉर्नर ने 44 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया है, जिसमें सात चौके शामिल रहे. दिल्ली कैपिटल्स का फिलहाल 15.3 ओवर्स में छह विकेट पर 118 रन है. अक्षर पटेल और रोवमैन पॉवेल आउट होने वाले आखिरी दो बल्लेबाज रहे.

6:39 PM (2 वर्ष पहले)

ललित यादव आउट

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लग चुका है. ट्रेंट बोल्ट ने ललित यादव को आउट कर दिया है. ललित यादव ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल रहे. दिल्ली का स्कोर अब चार विकेट पर 101 रन हो चुका है. डेविड वॉर्नर 43 और अक्षर पटेल 0 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
6:36 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली का स्कोर 100 रन

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 100 और 12.4 ओवर्स का खेल हो चुका है. डेविड वॉर्नर 42 और ललित यादव 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिए अब 100 रन चाहिए.

6:02 PM (2 वर्ष पहले)

रिली रोसो आउट

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लग चुका है. रिली रोसो को रविचंद्रन अश्विन ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. रोसो ने 14 रनों की पारी खेली. 6 ओवर्स के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन है.

5:39 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली को डबल झटका

Posted by :- Anurag Jha

ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो झटके दिए हैं. पहले उन्होंने पृथ्वी शॉ को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर उन्होंने मनीष पांडे को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. दोनों खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पहले ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 0/2.

5:18 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली को 200 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट दिया है. राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान जायसवाल ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. शिमरॉन हेटमेयर ने भी 21 गेंदों पर 39 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार छक्के शामिल थे. दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

5:11 PM (2 वर्ष पहले)

बटलर हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान को चौथा झटका लग चुका है. जोस बटलर को मुकेश कुमार ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. 19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर चार विकेट पर 183 रन है.

Advertisement
4:58 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

16.4 ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 156 रन है. बटलर 69 और शिमरॉन हेटमेयर 14 रन पर खेल रहे हैं.

4:44 PM (2 वर्ष पहले)

रियान पराग आउट

Posted by :- Anurag Jha

राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका लगा है. रियान पराग को रोवमैन पॉवेल ने बोल्ड कर दिया. पराग ने सिर्फ सात रन बनाए. राजस्थान का स्कोर 13.5 ओवर के बाद तीन विकेट पर 126 रन है. जोस बटलर 55 और शिमरॉन हेटमेयर 0 रन पर खेल रहे हैं.

4:38 PM (2 वर्ष पहले)

बटलर ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

जोस बटलर ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. बटलर ने 25 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस पारी में बटलर ने अबतक सात चौके और एक छक्का लगाया है. 13 ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 122 रन है.

4:27 PM (2 वर्ष पहले)

सैमसन हुए कुलदीप की गेंद पर 0 पर आउट, राजस्थान को दूसरा झटका

Posted by :- Krishan Kumar

संजू सैमसन को कुलदीप यादव ने 0 पर चलता कर दिया. राजस्थान के कप्तान सैमसन महज 4 गेंदों का सामना कर सके. 

4:20 PM (2 वर्ष पहले)

यशस्वी की आतिशी पारी का अंत

Posted by :- Krishan Kumar

यशस्वी जायसवाल की आतिशी पारी का अंत हो गया है. वह 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. 

Advertisement
4:10 PM (2 वर्ष पहले)

यशस्वी जायसवाल ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Krishan Kumar

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया.

4:04 PM (2 वर्ष पहले)

Rajasthan Vs Delhi: 6 ओवर के समापन पर राजस्थान के 68 रन

Posted by :- Krishan Kumar

पहले पॉवरप्ले का खेल समाप्त, राजस्थान ने तेज शुरुआत की और 6 ओवर में 68 रन बना लिए हैं. 

यशस्वी जायसवाल 41 रन (21 गेंद)

जोस बटलर 24 रन (15 गेंद)

3:55 PM (2 वर्ष पहले)

राजस्थान की आतिशी शुरुआत, 4 ओवर में जड़े 50 रन

Posted by :- Krishan Kumar

राजस्थान की धमाकेदार शुरुआत हुई, 4 ओवर में जड़े 50 रन. जायसवाल 27 रन पर और बटलर 20 रन पर डटे हुए हैं. 

3:11 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिली रोशौ, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार.

3:04 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली ने टॉस जीता, राजस्थान की पहले बैटिंग

Posted by :- Shribabu Gupta

IPL 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम हो रहा है. मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

Advertisement
2:43 PM (2 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंची राजस्थान टीम

Posted by :- Shribabu Gupta
2:41 PM (2 वर्ष पहले)

मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल/केएम आसिफ (इम्पैक्ट प्लेयर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान/खलील अहमद (इम्पैक्ट प्लेयर), रिली रोशौ, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और मुकेश कुमार.

2:41 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए तैयार है दिल्ली कैपिटल्स

Posted by :- Shribabu Gupta
2:39 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली और राजस्थान का स्क्वॉड

Posted by :- Shribabu Gupta

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिली रोशौ, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल साल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी, यश धुल.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौर, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, जो रूट, डोनोवन फरेरा, केसी करियप्पा, अब्दुल बसिथ, ओबेद मैककॉय, आकाश वशिष्ठ, संदीप शर्मा, एडम जाम्पा, मुरुगन अश्विन.

2:39 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली का इस सीजन में जीत का खात नहीं खुला

Posted by :- Shribabu Gupta

दिल्ली की टीम अब तक अपने दोनों शुरुआती मैच गंवा चुकी है. जबकि राजस्थान टीम ने 2 में से एक मैच जीता है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के सामने अब हार की हैट्रिक का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में वह आज हर हाल में मैच अपने नाम करके जीत का खाता खोलने उतरेगी.

Advertisement
2:38 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली-राजस्थान के बीच मैच थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम हो रहा है, जिसके लिए थोड़ी देर में टॉस होगा.

Advertisement
Advertisement