scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2023 DC vs RCB : फिर हारी दिल्ली कैपिटल्स, लगातार पांचवी हार, RCB ने रौंदा, जीत के हीरो बने कोहली

aajtak.in | 15 अप्रैल 2023, 7:18 PM IST

IPL DC Vs RCB Result: दिल्ली कैपिटल्स का IPL में शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा. उसे टूर्नामेंट में लगातार पांचवी हार मिली. चिन्नास्वामी स्ट्रेडियम में खेले गए मैच में RCB ने DC को 23 रनों से हराया. आख‍िरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी. RCB की जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने आज अर्धशतक बनाया. वहीं, RCB के लिए डेब्यू कर रहे 26 साल के वैशाक विजय कुमार ने तीन विकेट झटके.

RCB Players (@IPL) RCB Players (@IPL)

हाइलाइट्स

  • IPL 2023 में आज डबल हेडर खेला जा रहा है
  • पहला मुकाबला दिल्ली और बेंगलुरु के बीच हुआ
  • दिल्ली कैपिटल्स की 23 रनों से हुई हार
  • विराट कोहली ने खेली 50 रनों की पारी

IPL 2023 DC vs RCB Match Result: IPL के मैच नंबर 20 में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने छह विकेट पर 174 रन बनाए. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 24 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 22 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव और मिचेल मार्श ने दिल्ली की ओर से दो-दो विकेट लिए.

दिल्ली कैपिटल्स की IPL में लगातार पांचवी हार रही. चिन्नास्वामी स्ट्रेडियम में खेले गए मैच में RCB ने दिल्ली को 23 रनों से हराया. आख‍िरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी. RCB की जीत किंग कोहली का कमाल रहा. उन्होंने आज (15 अप्रैल ) को अर्धशतक बनाया. RCB की जीत में 26 साल के वैशाक विजय कुमार भी चमके. उन्होंने डेब्यू मैच में तीन विकेट झटके. 

7:14 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली की 23 रन से हार

Posted by :- Anurag Jha

आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया. बेंगलुरु में हुए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह 20 ओवर्स खेलने के बावजूद नौ विकेट पर 151 रन ही बना सकी. मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. आरसीबी की ओर से वैशाक विजय कुमार ने तीन विकेट लिए.

6:50 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली को आठवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स का आठवां विकेट गिर चुका है. डेब्यू मैच खेल रहे वैशाक विजय कुमार ने ललित यादव को आउट कर दिया है. ललित यादव सिर्फ चार रन बना पाए. दिल्ली का स्कोर 15.5 ओवर के बाद आठ विकेट पर 110 रन है.

6:41 PM (2 वर्ष पहले)

मनीष पांडे आउट

Posted by :- Anurag Jha

मनीष पांडे का विकेट गिर गया है. पांडे को वानिंदु हसारंगा ने चलता किया. दिल्ली का स्कोर 14 ओवरों के बाद सात विकेट पर 98 रन है. ललित यादव 0 और अमन खान एक रन पर खेल रहे है.

6:39 PM (2 वर्ष पहले)

मनीष पांडे ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

मनीष पांडे ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. पांडे ने 37 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा है. 13.5 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर छह विकेट पर 98 रन है. मनीष पांडे 50 और अमन हकीम खान एक रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
6:19 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली की हालत नाजुक

Posted by :- Anurag Jha

9 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 53 रन हैं. अक्षर पटेल 0 और मनीष पांडे 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक पोरेल आखिरी आउट होने वाले प्लेयर थे, जिन्हें हर्षल पटेल ने चलता किया था. दिल्ली को जीत के लिए अब भी 122 रनों की जरूरत है.

5:58 PM (2 वर्ष पहले)

वॉर्नर आउट

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिल्स को चौथा झटका लग चुका है. कप्तान डेविड वॉर्नर पवेलियन लौट गए हैं. वॉर्नर को वैसाक विजय कुमार ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 5.4 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 30 रन है.

5:41 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट गिर चुके हैं. पहले मिचेल मार्श (0) को वेन पार्नेल ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. फिर यश ढुल एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर दो रन है.

5:31 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली को पहला झटका लग चुका है. पृथ्वी शॉ को अनुज रावत ने रन-आउट कर दिया. शॉ अपना खाता भी नहीं खोल पाए. एक ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर एक रन है. डेविड वॉर्नर एक और मिचेल मार्श 0 रन पर खेल रहे हैं.

5:14 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली को 175 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने छह विकेट पर 174 रन बनाए. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 24 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 22 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव और मिचेल मार्श ने दिल्ली की ओर से दो-दो विकेट लिए.

Advertisement
5:02 PM (2 वर्ष पहले)

आरसीबी का स्कोर- 159/6

Posted by :- Anurag Jha

18.1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 159 रन है. अनुज रावत 11 और शाहबाज अहमद 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

4:43 PM (2 वर्ष पहले)

आरीसीबी के छह विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

आरीसीबी की हालत पतली हो गई है. पहले हर्षल और फिर मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का विकेट उसने गंवा दिया है. हर्षल पटेल (6 रन) को अक्षर पटेल ने आउट किया. वहीं मैक्सवेल (24) और कार्तिक (0) को कुलदीप यादव ने चलता किया. आरसीबी का स्कोर 14.2 ओवर के बाद छह विकेट पर 132 रन है.

4:32 PM (2 वर्ष पहले)

आरसीबी को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

आरसीबी को तीसरा झटका लग चुका है. मिचेल मार्श ने महिपाल लोमरोर को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. लोमरोर ने दो छक्के लगाते हुए 26 रन बनाए. 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 17 और हर्षल पटेल 2 रन पर खेल रहे हैं.

4:16 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

कोहली अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद पवेलियन लौट गए हैं. कोहली को ललित यादव ने यश ढुल के हाथों कैच कराया. कोहली ने अपनी इनिंग्स में छह चौके और एक छक्का लगाया. आरसीबी का स्कोर 10.1 ओवर के बाद दो विकेट पर 89 रन है.

4:14 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 33 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. यह कोहली के आईपीएल करियर की 47वीं फिफ्टी है. 10 ओवर्स के बाद आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 89 रन है.

Advertisement
3:50 PM (2 वर्ष पहले)

RCB को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

आरसीबी को पहला झटका लग चुका है. फाफ डु प्लेसिस आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. डु प्लेसिस को मिचेल मार्श ने अमन खान के हाथों कैच आउट कराया. डु प्लेसिस ने 22 रनों की पारी खेली.

3:38 PM (2 वर्ष पहले)

आरसीबी की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

दो ओवर्स की समाप्ति के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन है. विराट कोहली 12 और फाफ डु प्लेसिस तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.

3:12 PM (2 वर्ष पहले)

RCB की ये प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाक विजयकुमार.

3:12 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली की ये है प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान.

3:03 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली ने टॉस जीता, बेंगलुरु की पहले बैटिंग

Posted by :- Shribabu Gupta

IPL 2023 में आज डबल हेडर खेला जा रहा है. पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जारी है. बेंगलुरु में खेले जा रहे मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

Advertisement
2:42 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली के ये प्लेयर खेल सकते हैं मैच

Posted by :- Shribabu Gupta
2:40 PM (2 वर्ष पहले)

मैच के लिए RCB की तैयारी

Posted by :- Shribabu Gupta
2:39 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली पर भारी है बेंगलुरु टीम

Posted by :- Shribabu Gupta
2:39 PM (2 वर्ष पहले)

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Shribabu Gupta

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ/मुकेश कुमार (इम्पैक्ट प्लेयर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश धुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत/आकाश दीप (इम्पैक्ट प्लेयर), शहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वायने पर्नेल और मोहम्मद सिराज.

2:38 PM (2 वर्ष पहले)

पहला मैच जीतने उतरी दिल्ली टीम

Posted by :- Shribabu Gupta

लगातार शुरुआती 4 मैच गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स अपना पांचवां मैच खेलने उतरी है. यदि बेंगलुरु को हराया, तो दिल्ली की टीम अपना जीत का खाता खोल लेगी. जबकि बेंगलुरु टीम लगातार पिछले दो मुकाबले हारकर आ रही है. ऐसे में विराट कोहली की यह टीम अब जीत की पटरी पर लौटने के लिए मैदान में उतरी है.

Advertisement
2:38 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली-बेंगलुरु के बीच मैच थोड़ी देर में

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में आज डबल हेडर खेला जा रहा है. पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जारी है. बेंगलुरु में खेले जा रहे मैच में टॉस थोड़ी देर में होगा.

Advertisement
Advertisement