
IPL 2023 Playoffs Final Race: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के मैच के बाद आईपीएल के प्लेऑफ में समीकरण बदल गए हैं. लखनऊ की टीम अब जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. लखनऊ के 15 प्वाइंट्स हो गए हैं, उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार हैं.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS), राजस्थान रॉयलस (RR) के लिए अब समीकरण क्या रहेंगे? वो आपको बता देते हैं. दिल्ली (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स (GT) प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने वाली पहली टीम बन गई है.
MI vs LSG मैच से क्या हुआ?
16 मई को हुए इस मैच के बाद लखनऊ अब भी टॉप 2 टीमों में पहुंच सकती है. लखनऊ को अब अपना शेष मैच कोलकाता से खेलना है, ऐसे में अगर वह उसे हराती है. वहीं चेन्नई की टीम दिल्ली से हार जाती है. फिर चेन्नई और लखनऊ के 17 प्वाइंट्स हो जाएंगे.

वहीं लखनऊ अपना आखिरी मैच अगर कोलकाता से हार गया तो उसे उसे बाकी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा.
लखनऊ से हारने के बाद मुंबई की हालत पतली हुई है. मुंबई की टीम रविवार को हैदराबाद से जीत गई तब तीन टीम के 16 प्वाइंट्स होंगे, लेकिन वह हार गई तो उसके प्लेऑफ मुकाबले में पहुंचने की संभावना कमजोर पड़ेगी. जीतने पर RCB और पंजाब किंग्स के साथ मुंबई का 16 प्वाइंट्स पर टाई हो सकता है.
RCB, LSG, CSK और PBKS यदि हारती हैं तो मुंबई के टेबल में ऊपर पहुंचने के चांस बन जाएंगे. ऐसे में उसे हैदराबाद को हराना ही होगा, नहीं तो उनकी हालत पतली हो जाएगी. ऐसी स्थिति में उनके 14 प्वाइंट्स होंगे.
पंजाब किंग्स
पंजाब का रनरेट खराब है, ऐसे में उन्हें हर हालत में अपने दोनों मैच जीतने होंगे. जीतने पर उनके प्वाइंट्स टेबल में 16 अंक होंगे. 14 प्वाइंट्स पर उनकी प्लेऑफ की कहानी फंस सकती है. उन्हें हर हालत में दिल्ली को आज (17 मई) को धर्मशाला में हराना ही होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई के 13 मैच में 15 हैं. उनका नेट रन रेट (NRR) 0.381 है. चेन्नई का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स से हैं. चेन्नई की कोलकाता के खिलाफ हार ने उनके प्लेऑफ के समीकरण गड़बड़ किए. अब उन्होंने अंतिम मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीतना ही होगा. वहीं दिल्ली के खिलाफ हार से CSK, IPL से बाहर हो जाएगी. पर, अगर रिजल्ट CSK के मुताबिक आया तो वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
RCB ने कुल 12 मैच खेले हैं. उनके प्वाइंट्स 12 हैं. वहीं NRR 0.166 है. RCB को दो मैच हैदराबाद, गुजरात से खेलने हैं. RCB ने पिछले मैच में राजस्थान को रौंदकर रख दिया था. इससे वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई. पर, RCB को अपने दोनों ही मैच जीतने होंगे.

ऐसी सिचुएशन में RCB के 16 प्वाइंट्स होंगे. वहीं उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट और रन रेट पर निर्भर रहना पड़ेगा. पर RCB का NRR मुंबई और पंजाब किंग्स से बेहतर है. RCB एक मैच हारती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में 14 अंकों पर होगी. ऐसे में उन्हें दूसरी टीम जो 14 प्वाइंट पर होगी, उस पर RCB को NRR में वरीयता मिल सकती है.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान के 13 मैच में 12 प्वाइंट्स हैं. वह हद से हद 14 प्वाइंट्स ले सकती है. राजस्थान का NRR 0.140 है. राजस्थान अंतिम लीग मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी. राजस्थान को RCB के खिलाफ मिली बड़े अंतर की हार झेलनी पड़ी, इस वजह से उनका NRR 0.633 से 0.140 हो गया. पर, राजस्थान अब भी क्वलिफाई कर सकती है. यदि राजस्थान की टीम पंजाब को हरा देती है और दूसरी टीमों का रिजल्ट राजस्थान के अनुसार रहता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स
नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अब तक 13 मैच खेले हैं. उनके 12 प्वाइंट्स हैं. वहीं NRR माइनस 0.256 है. KKR का लास्ट मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से है. जिसने मुंबई को पटखनी दी है. KKR के लिए सबसे आदर्श स्थिति यह है कि RR , RCB और MI अपने सभी मैच हार जाए. ऐसे में KKR, PBKS और MI के 14 प्वाइंट्स होंगे, इन तीनों ही टीमों का NRR भी नेगेटिव में हैं.
अब इसको एक उदाहरण से समझें, अगर कोलकाता 180 रन बनाती है और 20 रनों से जीतती है. तो रन रेट सुधरकर -0.161 हो जाएगा. जो मुंबई के NRR के बराबर होगा; तब कोलकाता के मुफीद स्थिति बन सकती है.