scorecardresearch
 

DC vs KKR IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने तोड़ा हार का सिलसिला, आखिरी ओवर में KKR को हराया, वॉर्नर ने जड़ी फिफ्टी

आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरकार पहली जीत हासिल हो गई है. 20 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर (@IPL)
डेविड वॉर्नर (@IPL)

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार पांच मैच गंवाने के बाद अपनी पहली जीत हासिल की है. 20 अप्रैल (गुरुवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित मैच में कोलकाता की पूरी टीम 20 ओवर्स में 127 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में मेजबान टीम ने 19.2 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के बावजूद अंकतालिका में आखिरी नंबर पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें स्थान पर कायम है. 2008 के सीजन की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स पहले और लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान पर है.

128 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत सधी रही. कप्तान डेविड वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े. पृथ्वी शॉ (13) टच में लग रहे थे और उन्होंने दो चौके भी जड़े, लेकिन मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक शानदार गेंद पर उनकी पारी का अंत कर दिया. शॉ के आउट होने के बाद वॉर्नर ने कुछ तगड़े शॉट्स लगाकर टीम का स्कोर पचास रन के पार पहुंचा दिया. 

Advertisement

वॉर्नर तो शॉट्स लगा रहे थे, लेकिन मिचेल मार्श (2) संघर्ष करते हुए दिखे और उन्होंने कप्तान नीतीश राणा की गेंद पर अपना विकेट खो दिया. डेब्यू मैच खेल रहे फिल साल्ट (5) भी कुछ खास नहीं कर पाए और अनुकूल रॉय ने उनकी इनिंग्स का खात्मा कर दिया. इसके बाद वॉर्नर और मनीष पांडे के बीच 26 रनों की साझेदारी. वरुण चक्रवर्ती ने डेविड वॉर्नर को LBW आउट करके उनकी शानदारी पारी का अंत किया. वॉर्नर ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे.

आखिरी ओवर में बनाने थे 7 रन

93 रनों पर चार विकेट गिरने के अक्षर और मनीष पांडे के बीच 17 रनों की छोटी साझेदारी हुई. अनुकूल रॉय की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मनीष पांडे कैच आउट हुए. मनीष ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए.  इसके बाद अमन खान को नीतीश राणा ने बोल्ड कर दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. यहां से अक्षर पटेल (नाबाद 19 रन) और अमन खान (नाबाद 4 रन) ने टीम को जीत दिला दी. 

दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- पृथ्वी शॉ 13 रन (38/1)
दूसरा विकेट- मिचेल मार्श 2 रन (62/2)
तीसरा विकेट- फिल साल्ट 5 रन (67/3)
चौथा विकेट- डेविड वॉर्नर 57 रन (93/4)
पांचवां विकेट- मनीष पांडे 21 रन (110/5)
छठा विकेट- अमन खान 0 रन (111/6)

Advertisement

Points Table

कोलकाता ने लगातार अंतराल में गंवाए विकेट

बारिश के कारण एक घंटे की देरी से शुरू हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली का यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती चली गई. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश यादव ने लिटन दास (4) को ललित यादव के हाथों कैच कराकर केकेआर को पहला झटका दिया. फिर एनरिक नॉर्किया ने वेंकटेश अय्यर (0) को आउट करके स्कोर दो विकेट पर 25 रन कर दिया. इसके बाद कोलकाता को अपने कप्तान नीतीश राणा से बड़ी पारी की आस थी, लेकिन वह 4 रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर चलते बने.

जेसन रॉय के साथ मिलकर मंदीप सिंह (12 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नौवें ओवर में अक्षर पटेल ने उनकी गिल्लियां उड़ा दीं. अक्षर ने फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह (6) को भी चलता कर दिया, जिसके चलते स्कोर पांच विकेट पर 64 रन हो चुका था. फिर सुनील नरेन भी 4 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने, हालांकि अच्छी बात केकेआर के लिए यह थी कि ओपनर जेसन रॉय ने एक एंड संभाले रखा था.

आंद्रे रसेल ने बचाई कोलकाता की लाज

Advertisement

रॉय और आंद्रे रसेल ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी की. कुलदीप यादव ने जेसन रॉय को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. जेसन ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. कुलदीप यादव ने इसके बाद अगली गेंद पर अनकूल रॉय (0) को एलबीडब्ल्यू आउट करके दिल्ली को आठवीं सफलता दिला दी. उमेश यादव (3) भी नॉर्किया की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए, जिसके चलते स्कोर 9 विकेट पर 96 रन हो गया.

यहां से आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई जिसके चलते कोलकाता 127 रनों तक पहुंच सका. रसेल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (127/10)
पहला विकेट- लिटन दास 4 रन (15/1)
दूसरा विकेट- वेंकटेश अय्यर 0 रन (25/2)
तीसरा विकेट- नीतीश राणा 4 रन (32/3)
चौथा विकेट- मनदीप सिंह 12 रन (50/4)
पांचवां विकेट- रिंकू सिंह 6 रन (64/5)
छठा विकेट- सुनील नरेन 4 रन (70/6)
सातवां विकेट- जेसन रॉय 43 रन (93/7)
आठवां विकेट- अनुकूल रॉय 0 रन (93/8)
नौवां विकेट- उमेश यादव 3 रन (96/9)

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement