सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन किया. उमरान ने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से लगातार बॉलिंग डालने की अपनी काबिलियत से सभी को प्रभावित किया. आईपीएल के 15वें सीजन में उमरान मलिक ने 14 मुकाबलों में जीते गए अवार्ड्स के जरिए कुल 29 लाख रुपये की कमाई की.
उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले गए सभी 14 मुकाबलों में 'फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच' का पुरस्कार' जीता. इस अवार्ड के जरिए उमरान ने कुल 14 लाख रुपये कमाये. खास बात यह है कि इन सभी 14 मैचों में उमरान ने 150 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने में भी कामयाब रहे.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली, जो आईपीएल की दूसरी सबसे तेज गेंद रही. इस मामले में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पहले नंबर पर रहे. फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2022 के फाइनल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली.
उमरान मलिक को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उनके रोमांचक प्रदर्शन के लिए दो बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' से भी नवाजा गया. पंजाब के खिलाफ मलिक ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 25 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया. दोनों मुकाबलों में उन्हें बतौर प्लेयर ऑफ द मैच 1-1 लाख रुपये मिले.
बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन
गुजरात और पंजाब किंग्स के खिलाफ इन दो मैचों में उमरान 'गेम चेंजर ऑफ द मैच' के रूप में भी चुना गया, जिसके लिए उन्हें कुल 2 लाख रुपये मिले. यही नहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 'मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी' के रूप में चुना गया, जिसके चलते उन्हें 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. उमरान को इस सीजन का इमर्जिंग प्लेयर भी चुना गया, जिसके लिए उन्हें 10 लाख का नकद पुरस्कार मिला. इस प्रकार उमरान मलिक ने 14 मैचों में कुल 29 लाख रुपये के सीजन का अंत किया.