scorecardresearch
 

RR vs GT IPL 2022: राजस्थान ने स्पिनर अश्विन को नंबर-3 पर बैटिंग के लिए क्यों भेजा? कप्तान संजू सैमसन ने बताई वजह

IPL 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 37 रनों के अंतर से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए अश्विन ने 8 रन ही बनाए...

Advertisement
X
R Ashwin and Sanju Samson (Twitter)
R Ashwin and Sanju Samson (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स की दूसरी हार
  • गुजरात टाइटन्स ने 37 रनों से करारी शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) को पांच मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने 37 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी. हार के बाद राजस्थान टीम पॉइंट्स टेबल में पहले से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

गुजरात के खिलाफ इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया था. उन्होंने स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था. हालांकि अश्विन के फेल होने के साथ ही संजू का यह दांव भी असफल ही साबित हुआ. अश्विन ने 8 बॉल पर 8 रन ही बनाए. मैच हारे वो अलग.

अश्विन को ऊपर भेजना रणनीति का हिस्सा

मैच के बाद संजू सैमसन ने अपने इस फैसले को लेकर सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि आईपीएल 2022 सीजन शुरू होने से पहले ही मेगा ऑक्शन के बाद उनकी टीम ने अश्विन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी कराने की रणनीति बनाई थी. संजू ने कहा, 'मैं पिछले सीजन तक लगातार नंबर-3 पर बल्लेबाजी करता रहा हूं. यही वजह रही कि हमने यह सब रणनीति बनाई कि मैं नंबर-4 या 5 पर बैटिंग के लिए आऊंगा, जहां टीम को जरूरत हो.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आर अश्विन जैसे खिलाड़ी आपको ऐसा करने की आजादी देते हैं. पहले तीन मैच में देवदत्त पडिक्कल ने नंबर-3 पर बैटिंग की. ऐसे में यह सब प्लेइंग-11 के कॉम्बिनेशन पर डिपेंड करता है. अश्विन या देवदत्त को नंबर-3 पर भेजने की रणनीति मेगा ऑक्शन के बाद ही बना ली थी.'

'अश्विन शानदार ऑलराउंडर साबित होंगे'

संजू ने कहा कि अश्विन भाई टॉप ऑर्डर में शानदार काम करेंगे. यदि आप पिछला मैच देखो तो उसमें मुश्किल हालात में अश्विन ने शिमरॉन हेटमेयर के साथ बड़ी पार्टनरशिप कर मैच जिताया था. हम उनका सही यूज कर रहे हैं. उन्होंने राशिद खान के खिलाफ अच्छी बैटिंग की. मुझे लगता है कि वह शानदार ऑलराउंडर साबित होंगे. यह सब सही हालात में उनके सही इस्तेमाल पर निर्भर करता है.

'विकेट बाकी होते तो हम मैच जीत जाते'

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, 'हां, यह कह सकते हैं कि हमारी टीम ने 15-20 रन ज्यादा दे दिए. हालांकि गुजरात टीम के बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहिए. मुझे लगता है कि हमारे पास विकेट बाकी होते, तो हम मैच निकाल लेते. रन रेट के मामले में हमारी स्थिति ठीक थी. हम आगे थे, लेकिन विकेटों के मामले में पिछड़ गए. टीम को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की कमी खली है. वे आखिरी प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए थे.'

Advertisement

गुजरात ने राजस्थान को 37 रनों से हराया

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 4 विकेट पर 192 रन बनाए थे. टीम के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 बॉल पर नाबाद 87 रन की पारी खेली. जबकि डेविड मिलर ने 14 बॉल पर ही 31 रन जड़ दिए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. टीम के लिए जोस बटलर ने 24 बॉल पर 54 रन बनाए. शिमरॉन हेटमेयर ने 17 बॉल पर 29 रन जड़ दिए. हालांकि दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके और राजस्थान टीम यह मैच 37 रनों से हार गई.

 

Advertisement
Advertisement