scorecardresearch
 

RCB Vs RR Fantasy 11 IPL 2022: बेंगलुरु-राजस्थान में जंग, फैंटेसी में किसे रखने से होगा फायदा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने को है. दोनों टीमें प्लेऑफ पर नज़र गढ़ाए हुए हैं, इस मैच में प्लेइंग-11 क्या हो सकती है नज़र डालिए...

Advertisement
X
RCB VS RR Prediction Playing 11
RCB VS RR Prediction Playing 11
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में बेंगलुरु-राजस्थान की जंग
  • जोस बटलर पर इस बार भी रहेंगी निगाहें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 26 अप्रैल को दो रॉयल्स के बीच में जंग है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम पुणे के एमसीए स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें ही प्लेऑफ में जाने के लिए जोर लगा रही हैं और इस मैच में जीत उनकी दावेदारी को मजबूत करेंगी. 

इस मैच में हर किसी की नज़र विराट कोहली पर है, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट कोहली अपने पिछले दोनों मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं, ऐसे में वह चाहेंगे कि इस मैच में कोई बड़ा धमाल करेंगे. बेंगलुरु के लिए सबसे बड़ी चुनौती राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर पैदा करेंगे, जो इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. 

जोस बटलर अभी ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं और इस सीजन में ही तीन शतक जड़ चुके हैं. जोस बटलर के पास एक सीजन में सबसे ज्यादा रन और शतक जड़ने का मौका है, अगर ऐसा होता है तो वह विराट कोहली का ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे. राजस्थान और बेंगलुरु के बीच हो रहे इस मैच में प्लेइंग-11 क्या हो सकती है, नज़र डालिए...

ये हो सकती हैं टीमों की प्लेइंग-11

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, आर. अश्विन, ओबेड मैकॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज़ अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज़, जोश हेज़लवुड

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: जोस बटलर (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसारंगा, युजवेंद्र चहल (उप-कप्तान), हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, 

 

Advertisement
Advertisement