इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) का शानदार सफर जारी है. इस सीजन में टीम एकजुट होकर खेल रही है और हर एक प्लेयर अपना योगदान दे रहा है. इसी तरह राजस्थान टीम ने शुक्रवार को खेले गए क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली.
नाबाद शतक जमाकर मैच जिताने वाले ओपनर जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गेंदबाजी में भी फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने शानदार काम किया और 3-3 विकेट झटके. इस मैच में बड़ी बात ये है कि ओबेड की मां की तबीयत खराब थी, इसके बावजूद वह घर नहीं गए, टीम के लिए मैच खेले और जीत दिलाई. इसका खुलासा राजस्थान टीम के डायरेक्टर कुमारा संगाकारा ने किया.
कुमारा संगकारा ने की प्रसिद्ध और मैकॉय की तारीफ
मैच जीतने के बाद संगकारा ने कहा, 'ओबेड मैकॉय ने शानदार प्रदर्शन किया. उनकी मां बीमार चल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद मैकॉय ने मैच पर ध्यान दिया. हालांकि अब उनकी मां के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है.'
संगकारा ने जीत को लेकर कहा, 'पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार के बाद आज टीम ने शानदार वापसी की है. यह जीत इसलिए खास भी है. बटलर खुद को और खेल को काफी अच्छे से समझते हैं. उन्हें पता होता है कि कब गियर बदलना है. गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मैकॉय ने शानदार प्रदर्शन किया. कृष्णा ने पिछले मैच में डेविड मिलर से तीन छक्के खाने और मैच गंवाने के बाद आत्मविश्वास नहीं खोया और शानदार वापसी की.'
राजस्थान ने बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया
मैच में बेंगलुरु टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे. टीम के लिए रजत पाटीदार ने 42 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 13 बॉल पर 24 रन जड़े. प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने 3-3 विकेट झटके.
जवाब में राजस्थान टीम ने 3 विकेट गंवाकर 18.1 ओवरों में 161 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच जोस बटलर ने 60 बॉल पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली.