भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन को कराने की पूरी तैयारी कर ली है. बोर्ड ने टूर्नामेंट के वेन्यू, टाइम समेत पूरा शेड्यूल तय कर लिया है. इस शेड्यूल को अगले हफ्ते जारी किया जाएगा. यह जानकारी बीसीसीआई के ही एक अधिकारी ने दी है.
ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के अनुरोध पर गौर करते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि टूर्नामेंट का आगाज 26 मार्च से कर दिया जाएगा. इसमें शुरुआती यानी ग्रुप स्टेज के सभी मैच कोरोना के चलते महाराष्ट्र के दो वेन्यू मुंबई और पुणे में कराए जाने का फैसला किया गया. फाइनल समेत प्लेऑफ मैच कहां होंगे, यह अभी तक तय नहीं किया गया.
फ्रेंचाइजीज को जानकारी दे दी गई
इनसाइडस्पोर्ट ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से लिखा कि इस बार 26 मार्च से आईपीएल का आगाज हो जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई. शेड्यूल भी अगले हफ्ते जारी किया जाएगा. कोरोना के चलते ग्रुप स्टेज के मुकाबले पुणे और मुंबई में होंगे. इसकी जानकारी फ्रेंचाइजीज को भी दे दी गई है, ताकि वह अपनी होटल्स की बुकिंग समय पर कर सकें.
A good end to the 2022 #TATAIPLAuction 👏😎
— IndianPremierLeague (@IPL) February 13, 2022
We cannot wait for the #TATAIPL to get started 🔥@TataCompanies pic.twitter.com/cfymT30Anz
ओपनिंग डे के अगले दिन डबल हेडर?
पहले बीसीसीआई आईपीएल के अगले सीजन को 27 मार्च यानी रविवार के दिन से शुरू करना चाहता था. लेकिन ब्रॉडकास्टर के आग्रह पर तारीख को एक दिन पहले बढ़ाया गया. इसका बड़ा कारण वीकेंड का फायदा लेना है. 27 मार्च को डबल हेडर का मजा देखने को मिल सकता है. यदि ऐसा है, तो टूर्नामेंट के शुरुआती दो दिन में तीन मैच खत्म हो सकते हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल
इस बार आईपीएल फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं. हालांकि अभी इस पर फैसला लेना बाकी है. इसका खुलासा भी अगले हफ्ते शेड्यूल के साथ हो सकता है. आईपीएल में ग्रुप स्टेज के मुकाबले मुंबई के तीन स्टेडियम ब्रेबॉन, वानखेड़े और डीवाई पाटिल के साथ पुणे के MCA स्टेडियम में होंगे. नवी मुंबई में रिलायंस का जियो स्टेडियम भी है. बोर्ड इसमें भी मैच कराने पर विचार कर रहा है. इसको लेकर रिलायंस से बात जारी है.