Jos Buttler (@IPL) टॉस हारकर बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे. रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके एवं दो छ्क्के जड़े. वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 25 और ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से ओबेड मैकॉय और प्रसिद्द कृष्णा ने तीन-तीन विकेट सफलताएं हासिल कीं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. क्वालिफायर-2 में राजस्थान ने आरसीबी को सात विकेट से मात दी. राजस्थान की जीत के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने 60 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और छह छक्के शामिल थे.
WHAT. A. WIN for @rajasthanroyals! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
Clinical performance by @IamSanjuSamson & Co. as they beat #RCB by 7⃣ wickets & march into the #TATAIPL 2022 Final. 👍 👍 #RRvRCB
Scorecard ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 pic.twitter.com/Sca47pbmPX
16.5 ओवरों में राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 148 रन है. जोस बटलर 55 गेंदों पर 95 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल 9 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने.
आरसीबी को दूसरी सफलता मिल चुकी है. संजू सैमसन को वानिंदु हसारंगा ने दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप आउट कराया. सैमसन ने 21 गेंदों पर 23 बनाए. 11.4 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट पर 113 रन है.
दस ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. इस समय राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 103 रन है. जोस बटलर 66 और संजू सैमसन 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. आरसीबी को मैच में वापसी करने के लिए विकेट चटकाने होंगे.
Another game, another 5⃣0⃣-plus score for @josbuttler! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
A 23-ball half-century in Qualifier 2 for the @rajasthanroyals batter. 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/OpKTcbudLF
6 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 67 रन है. जोस बटलर 20 गेंदों पर 45 और संजू सैमसन एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी को पहली सफलता मिल गई है. यशस्वी जायसवाल को जोस हेजलवुड ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. जायसवाल ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए.
A much-needed breakthrough for @RCBTweets! 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
Josh Hazlewood strikes as @imVkohli takes the catch. 👏 👏#RR lose Yashasvi Jaiswal.
Follow the match ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/Qb8YpzwDyj
तीन ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 37 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 20 और यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी को पहले विकेट की तलाश है.
आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए. रजत पाटीदार ने शानदार 58 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके एवं दो छ्क्के जड़े. वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 25 और ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से ओबेड मैकॉय और प्रसिद्द कृष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
Rajat Patidar scores 5⃣8⃣ as @RCBTweets post 157/8 on the board. 👏 👏@prasidh43 & Obed McCoy star with the ball for @rajasthanroyals, picking 3⃣ wickets each. 👌👌
The #RR chase to begin soon. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/ll8SZmA3v6
प्रसिद्द कृष्णा ने आरसीबी को डबल झटका दिया है. सबसे पहले उन्होंने दिनेश कार्तिक (6 रन) को रियान पराग के हाथों कैच कराया. फिर अगली गेंद पर वानिंदु हसारंगा (0 रन) को बोल्ड कर दिया.
A double-wicket over from @prasidh43! 👏 👏#RCB lose Dinesh Karthik and Wanindu Hasaranga in the 19th over.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 #TATAIPL | #RRvRCB | @rajasthanroyals pic.twitter.com/LEMK5L2ewO
आरसीबी का पांचवां विकेट गिर चुका है. महिपाल लोमरोर महज 8 रन बनाकर ओबेड मैकॉय की बॉल पर आउट हो गए हैं. लोमरोर का कैच आर. अश्विन ने लपका. 17.4 ओवरों में आरसीबी का स्कोर 5 विकेट पर 141 रन है.
रजत पाटीदार 58 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पाटीदार को रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर के हाथों लपकवाया. पाटीदार ने अपनी पारी में चार चौके एवं तीन छक्के जड़े.
ग्लेन मैक्सवेल की भी पारी का अंत हो गया है. मैक्सवेल को ट्रेंट बोल्ट ने ओबेड मैकॉय के हाथों कैच आउट कराया. ग्लेन मैक्सवेल ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें दो छक्के एवं एक चौका शामिल रहा.
A fine catch in the deep by Obed McCoy! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
Trent Boult picks his first wicket of the match. 👍 👍#RCB 3 down as Glenn Maxwell is dismissed.
Follow the match ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 #TATAIPL | #RRvRCB | @rajasthanroyals pic.twitter.com/Rthj1b9VFi
आरसीबी को दूसरा झटका लग चुका है, वो भी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रूप में. डु प्लेसिस तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को कैच थमा बैठे. डु प्लेसिस महज 25 रन बना सके.
6 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. इस समय आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 46 रन है. फाफ डु प्लेसिस 17 और रजत पाटीदार 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
End of Powerplay!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
No shortage of action in the first six overs. 👍 👍@RCBTweets score 46 runs. @rajasthanroyals pick 1 wicket.
Follow the match ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/LR2kdIO0u7
विराट कोहली क्वालिफायर मैच में कुछ खास नहीं कर सके हैं. कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. विराट कोहली महज सात रन बना सके.
A huge early success with the ball for @rajasthanroyals! 👏 👏@prasidh43 strikes as captain @IamSanjuSamson takes the catch. 👍 👍#RCB lose Virat Kohli.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/ocA84wqLnG
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
🚨 Toss Update 🚨@rajasthanroyals have elected to bowl against @RCBTweets.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/RxSqb19C3s
Pre-match catch-ups be like 👌 👌#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/sOYBWHVaEr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022