scorecardresearch
 

IPL 2022: RCB के खिलाफ विलेन थे आंद्रे रसेल, अब पंजाब के खिलाफ बने किंग

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की यह तीन मुकाबलों में दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरे और दिल्ली कैपिटल्स DC) तीसरे नंबर पर काबिज है.

Advertisement
X
Andre Russell (bcci)
Andre Russell (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता ने पंजाब को दी शिकस्त
  • आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से करारी शिकस्त दी. वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित इस मैच में कोलकाता की जीत के हीरो कैरिबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने 31 गेंद पर दो चौके और आठ छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए.

पिछले मैच में डुबोई थी लुटिया

कोलकाता नाइट राइडर्स को इससे पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में आंद्रे रसेल गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए थे. मैच का अंतिम ओवर डालने आए रसेल ने उस मुकाबले में महज 2.2 ओवर्स में 36 रन लुटा दिए थे. 

ओडियन स्मिथ को बनाया निशाना

रसेल ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इसमें कैरिबियाई क्रिकेटर ओडियन स्मिथ का भी नाम शामिल था. रसेल और सैम बिलिंग्स ने स्मिथ के ओवर में 30 रन बटोरे, जिसमें 22 रन रसेल के बैट से निकले. दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें के लिए 90 रनोंं की अटूट साझेदारी भी की. बिलिंग्स ने नाबाद 24 रन बनाए.

ऐसा रहा मुकाबला..

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 137 रनोंं पर सिमट गई थी. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 31 और कैगिसो रबाडा ने 25 रनोंं का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा चार और टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए. 

Advertisement

जवाब में कोलकाता ने 14.3 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया. रसेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन बनाए. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26 और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने नाबाद 24 रनोंं की पारी खेली. पंजाब की ओर से स्पिनर राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स की यह तीन मुकाबलों में दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरे, दिल्ली कैपिटल्स DC) तीसरे और गुजरात टाइटन्स (GT) चौथे नंबर पर काबिज है.



 

Advertisement
Advertisement