इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिए कुछ विश्व स्तरीय गेंदबाज निकलकर सामने आए हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन तेज गेंदबाजों में से एक हैं जो आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस से सुर्खियों में आए. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को जल्द ही टीम इंडिया में जगह मिल गई और अपनी यॉर्कर एवं तेज बाउंसरों से उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया. बुमराह ने तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उन्होंने तीनों प्रारूपों में खुद को भारतीय टीम के एक अभिन्न हिस्से के रूप में स्थापित किया है.
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने भी बुमराह की तरह साल 2013 में ही आईपीएल पदार्पण किया था. संदीप शर्मा भी कई वर्षों से टूर्नामेंट के प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे हैं. हालांकि, संदीप के प्रदर्शन को कभी भी बुमराह की तरह हाइलाइट नहीं किया गया.
बुमराह जहां डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं, वहीं संदीप स्विंग गेंदबाज हैं जो पावरप्ले में मुख्य रूप से गेंदबाजी करते हैं. इसके बावजूद लीग में उनके आंकड़े एक-दूसरे से काफी मेल खाते हैं. यह कहना ठीक होगा कि संदीप आईपीएल के ओवररेटेड गेंदबाजों में से एक हैं.
संदीप शर्मा के आंकड़े निश्चित रूप से इस दावे का समर्थन करते हैं. आईपीएल में बुमराह ने 106 और संदीप ने 96 मैच खेले हैं. बुमराह ने जहां 130 विकेट लिए हैं, वहीं संदीप शर्मा के नाम पर 112 विकेट दर्ज हैं. बुमराह का औसत (23.04) संदीप के औसत (25.43) से थोड़ा बेहतर है.
इस दौरान संदीप का स्ट्राइक रेट 19.6 है जबकि बुमराह का 18.6 रहा है. वहीं इकॉनमी रेट की बात करें तो बुमराह (7.42) का पलड़ा संदीप (7.77) पर थोड़ा भारी है. दोनों खिलाड़ी दो-दो मौकों पर आईपीएल में चार विकेट चटका चुके हैं.
बुमराह की टक्कर का ये गेंदबाज, आंकड़े भी लगभग एक जैसे
बुमराह (आईपीएल में):
मैच - 106, विकेट- 130
एवरेज- 23.04, स्ट्राइक रेट- 18.6
इकोनॉमी- 7.42, मेडन- 6
बेस्ट- 4/14, 4 विकेट-2 बार
संदीप शर्मा (आईपीएल में):
मैच- 99, विकेट- 112
एवरेज- 25.43, स्ट्राइक रेट- 19.6
इकोनॉमी- 7.77, मेडन -8
बेस्ट- 4/20, 4 विकेट-2 बार