मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले सुरक्षित हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद हर्षा भोगले को लेकर लोगों के मन में शंकाएं उमड़ने लगी थीं. लेकिन अब हर्षा ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है कि वह एक प्रैंक था और वह पूरी तरह ठीक हैं.
हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, 'मैं ठीक हूं. आप सबको चिंता में डालने के लिए माफी चाहता हूं. मेरे प्रति प्यार और चिंता व्यक्त करने के शुक्रिया. ये तो इतना वायरल हो गया जितना मैंने सोचा भी नहीं था. ये भी सीखने वाली चीज है. इसका मकसद कुछ और था. माफी चाहता हूं. चीयर्स.'
दरअसल, गुरुवार को हर्षा भोगले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी से वायरल हो रहा था. हर्षा भोगले आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर स्पोर्ट्सवॉक को इंटरव्यू दे रहे थे. वो इंटरव्यू में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे ही रहे थे कि अचानक उनका फोन हाथ से गिर जाता है.
आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होना है और फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. इस दौरान मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. प्लेऑफ मैचों का स्थान बाद में तय किया जाएगा. टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले की बात करें, तो यह कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा.
फोन गिरने के बाद वीडियो में कुछ दिखाई नहीं देता है, लेकिन हर्षा की आवाज सुनाई देती है. इसके चलते इंटरव्यू कर रहा शख्स भी डर जाता है. उसे भी समझ नहीं आता कि आखिर माजरा क्या है? इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग हर्षा भोगले को लेकर अटकलें लगा रहे थे कि उनपर हमला हो गया है. लेकिन, उनके ट्वीट करने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.