scorecardresearch
 

IPL 2022: सुरेश रैना ने दी रवींद्र जडेजा को बधाई, जानें क्या कहा..?

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने रवींद्र जडेजा को इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तान बनाए जाने पर बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है.

Advertisement
X
Suresh Raina with Ravindra Jadeja (Getty)
Suresh Raina with Ravindra Jadeja (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कप्तान बनाए जाने पर सुरेश रैना ने रवींद्र जडेजा को दी बधाई
  • ट्वीट में नहीं किया धोनी के नाम का उल्लेख

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ओपनिंग मुकाबले से पहले अपने एक निर्णय से सबको चौंका दिया. धोनी ने चेन्नई टीम की कमान रवींद्र जडेजा के हाथो में सौंप दी. 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में टीम की कमान धोनी की जगह अब रवींद्र जडेजा संभालेंगे. चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने जडेजा को बधाई देते हुए ट्विटर पर एक खास संदेश लिखा है. 

फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अपने भाई के लिए काफी खुश हूं, मैं उस टीम की कप्तानी के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं सोच सकता हूं जिसमें हम दोनों लोग साथ खेले हैं. आपको बहुत - बहुत शुभकामनाएं रवींद्र जडेजा. यह एक रोमांचक दौर है और मुझे यकीन है कि आप सभी उम्मीदों और प्यार पर खरे उतरेंगे.' रवींद्र जडेजा पहली बार किसी टीम की कप्तानी करेंगे. 

चेन्नई के लिए सुरेश रैना को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था, लेकिन पिछले साल चेन्नई के रवींद्र जडेजा को बतौर पहले नंबर के खिलाड़ी रिटेन करने के बाद ही चेन्नई की आगे की रणनीति साफ नजर आने लगी थी. सुरेश रैना मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. दिलचस्प बात यह है कि सुरेश रैना के इस ट्वीट में महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र नहीं आया. धोनी ने 213 मुकाबलों मे चेन्नई की टीम की कमान संभाली थी. 

Advertisement

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में सुरेश रैना ने 6 मुकाबलों में चेन्नई टीम की कमान संभाली है. सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. 15 अगस्त 2020 के दिन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ मिनटों के अंतराल में ही संन्यास का ऐलान किया था. 

 

Advertisement
Advertisement