Virat Kohli (Photo: iplt20.com) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 138 रन बनाए थे और कोलकाता को 139 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन आरसीबी इस टारगेट को बचा नहीं पाई और अंत में उसकी हार हुई. विराट कोहली का ये बतौर कप्तान आखिरी मैच था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एलिमिनेटर मुकाबले में हार हुई है, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी ओवर में विराट कोहली की टीम को हराया. केकेआर अब क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. विराट कोहली का बतौर कप्तान ये आखिरी मैच था, विराट ने मैच के बाद कहा कि वह आगे भी आरसीबी के साथ रहेंगे.
HE'S DONE IT. WE'VE DONE IT!!!!!!! 😍
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 11, 2021
Eliminator. It's all over! Kolkata Knight Riders won by 4 wickets https://t.co/LJ5vlF162I #Eliminator #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2021
Twist in the tale 🤔
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2021
Has @mdsirajofficial turned this game on its head❓
Two strikes in an over for @RCBTweets. 👏 👏#KKR lose Sunil Narine and Dinesh Karthik in the 18th over. #VIVOIPL | #RCBvKKR | #Eliminator
Follow the match 👉 https://t.co/PoJeTfVJ6Z pic.twitter.com/aqn8qiux3t
18वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने कोलकाता को दो झटके दिए हैं. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने सुनील नरेन (26) को बोल्ड किया. फिर चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक को केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया. कोलकाता को 14 गेंद पर 13 रनों की दरकार.
कोलकाता नाइट राइडर्स को अब 18 गेंदों पर 15 रन बनाने हैं. सुनील नरेन 26 और दिनेश कार्तिक 9 रन पर हैं.
110 के स्कोर पर कोलकाता का चौथा विकेट गिर गया है. नीतीश राणा (23) को युजवेंद्र चहल ने एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया. सुनील नरेन (22)और दिनेश कार्तिक फिलहाल क्रीज पर हैं.
Cometh the hour, cometh the man. 😍
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 11, 2021
SUNIL N6️⃣6️⃣6️⃣RINE, you beauty!!!!!#RCBvKKR #KKR #AmiKKR #IPL2021
11 ओवरों के बाद केकेआर ने तीन विकेट पर 79 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 26 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर केएस भरत के हाथों लपके गए. फिलहाल नीतीश राणा और सुनील नरेन क्रीज पर हैं.
Eliminator. 6.6: WICKET! R Tripathi (6) is out, lbw Yuzvendra Chahal, 53/2 https://t.co/LJ5vlF162I #Eliminator #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2021
41 रनों के योग पर कोलकाता को पहला झटका लगा है. शुभमन गिल (29) को हर्षल पटेल ने एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया.
दो ओवरों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बिना किसी नुकसान 16 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर (8) और शुभमन गिल (8) क्रीज पर हैं.
BIG effort with the ball needed. 🙌🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 11, 2021
Over to you, bowlers. #PlayBold #WeAreChallengers #ನಮ್ಮRCB #IPL2021 #RCBvKKR #PlayOffs pic.twitter.com/lQOd7itwbu
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने सात विकेट पर 138 रन बनाए. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 39 और देवदत्त पडिक्कल ने 21 रनों का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं लोकी फर्ग्यूसन को दो सफलताएं हासिल हुई.
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी का छठा विकेट गिर गया है. शाहबाज अहमद (13) को लोकी फर्ग्यूसन ने शिवम मावी के हाथों कैच आउट कराया. आरसीबी का स्कोर 126/6 रन है.
And the Chronicles of Narine-a continues in Sharjah! 😍
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 11, 2021
KS Bharat 👆
Kohli 👆
ABD 👆
Maxwell 👆
What a spell, what a bowler! 🙌#RCBvKKR #KKR #AmiKKR #IPL2021
102 रनों के स्कोर पर बेंगलुरु को चौथा झटका लगा है. एबी डिविलियर्स (11) को सुनील नरेन ने बोल्ड आउट कर दिया है. फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल (13) और शाहबाज अहमद (5) क्रीज पर हैं. 15 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 108/4 रन है.
BOWLED 'EM!!! 😍
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 11, 2021
You needed a big man to get the big wicket 👉 Narine knocks Kohli over! ❤️#RCBvKKR #KKR #AmiKKR #IPL2021 pic.twitter.com/BzX8mJl3uG
88 के स्कोर पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिर गया है. विराट कोहली (39) को सुनील नरेन ने बोल्ड कर दिया है. फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल(10) और एबी डिविलियर्स क्रीज पर हैं.
10वें ओवर में बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिर गया है. केएस भरत (9) को सुनील नरेन ने वेंकटेश अय्यर के हाथों लपकवाया. फिलहाल आरसीबी का स्कोर 10 ओवर में 70 रन है.
49 रनों के स्कोर पर आरसीबी को पहला झटका लगा है. देवदत्त पडिक्कल (21) को लोकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर दिया. फिलहाल विराट कोहली (22) और केएस भरत कीज पर हैं.
दो ओवरों के बाद आरसीबी ने बिना किसी विकेट के 17 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 13 और पडिक्कल तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Team News@RCBTweets & @KKRiders remain unchanged. #VIVOIPL | #RCBvKKR | #Eliminator
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/PoJeTfVJ6Z
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/HGpLgirH44
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
In @KKRiders' last encounter against #RCB in #VIVOIPL, @chakaravarthy29 spun a web around #RCB & scalped 3 wickets. 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2021
Let's revisit that performance as we gear up for tonight's #RCBvKKR #Eliminator in Sharjah. 🎥 👇
केकेआर की तरफ से भी गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई है. लोकी फर्ग्यूसन और शिवम मावी सही समय में फॉर्म में लौटे हैं, जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और शाकिब अल हसन प्रभावशाली रहे हैं.
बल्लेबाजी में शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और देखना होगा कि वे शारजाह की धीमी पिच पर पटेल और चहल का कैसे सामना करते हैं.
इस सीजन के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके कोहली की कप्तानी में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंचा था. इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम 2015 और 2020 में भी प्लेऑफ में पहुंची थी. अब कोहली खिताब के साथ कप्तानी से शानदार विदाई लेना चाहेंगे.
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन के सामने केकेआर की खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने की चुनौती है. टीम ने 2012 से 2014 के बीच तीन साल के अंदर गौतम गंभीर की अगुआई में दो बार खिताब जीता था.
Hello & welcome from Sharjah for #Eliminator of the #VIVOIPL. 👋
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2021
It's the @imVkohli-led @RCBTweets who will square off against @Eoin16's @KKRiders in what promises to be a fascinating contest. 👌 👌 #RCBvKKR
Which team are you rooting for tonight❓ 🤔 🤔 pic.twitter.com/2nmnJHr7cn
आरसीबी की टीम अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्के से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है. वह 14 मैचों में 18 जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी.
केकेआर ने दूसरी तरफ पहले चरण के लचर प्रदर्शन के बाद यूएई चरण में 7 में से 5 मैच जीते और 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया.
आईपीएल में अब तक दोनों के बीच 28 मैच हो चुके हैं. कोलकाता ने 15 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी को 13 में सफलता मिली है. पिछले 5 मैचों की बात करें, तो आरसीबी का पलड़ा भारी है, उसने 4 में केकेआर को मात दी है.