Punjab Kings (PBKS) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) IPL 2021 T20 Score: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 34 रनों के अंतर से हरा दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. मैच के बाद प्वाइंट टेबल में आरसीबी तीसरे नंबर पर और पंजाब की टीम 5वें नंबर पर है.
हरप्रीत बराड़ रहे हीरो
पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ ने गेंद और बल्ला, दोनों से दम दिखाया. पहले उन्होंने 17 गेंदों में 25 रन बनाए, इसके बाद 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 19 रन देकर 3 विकेट झटके.
हर्षल पटेल आउट
हर्षल पटेल ने 13 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी की गेंद पर रवि विश्नोई ने उन्हें आउट किया.
डैनियल सैम्स को भी विश्नोई ने लपेटा
16वें ओवर में रवि विश्नोई ने बेंगलुरु को लगातार दो झटके दिए. पहले शाहबाज को पवेलियन भेजा और फिर सैम्स को भी चलता किया. सैम्स 4 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
विश्नोई की फिरकी में फंसे शाहबाज
बेंगलुरु की टीम हार के कागार पर पहुंच गई है. शाहबाज अहमद 11 गेंदों में 8 रन बनाकर रवि विश्नोई के शिकार बने. इस तरह आरसीबी का छठा विकेट गिर गया.
पाटीदार नहीं खेल सके बड़ी पारी
रजत पाटीदार 30 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए. क्रिस जॉर्डन ने उन्हें चलता किया.
एबी डिविलियर्स 3 पर आउट
बेंगलुरु की टीम संकट में आ गई है. कोहली और मैक्सवेल के बाद डिविलियर्स भी पवेलियन लौट गए हैं. डिविलियर्स को 3 रन पर हरप्रीत बराड़ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बेंगलुरु को लगातार दो झटके
विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को भी हरप्रीत बराड़ ने चलता किया. मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
बेंगलुरु को पहला झटका, देवदत्त आउट
तीसरे ओवर में देवदत्त पडिक्कल रिले मेरेडिथ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 6 गेंदों में 7 रन बनाए.
बेंगलुरु को 180 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. हरप्रीत बराड़ 17 गेंदों में 25 रन और केएल राहुल 57 गेंदों में 91 रन बनाकर नाबाद रहे. इनके अलावा क्रिस गेल ने 46 रनों की पारी खेली.
INNINGS BREAK! @PunjabKingsIPL post 1⃣7⃣9⃣/5⃣ on the board against #RCB! @klrahul11 9⃣1⃣*@henrygayle 4⃣6⃣
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2021
The @RCBTweets chase shall begin shortly! #VIVOIPL #PBKSvRCB
Scorecard 👉 https://t.co/GezBF86RCb pic.twitter.com/JBf6Dmjzsv
शाहरुख खान शून्य पर आउट
शाहरुख खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. युजवेंद्र चहल ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
दीपक हुड्डा लौटे पवेलियन
दीपक हुड्डा 9 गेंदों में 5 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. शाहबाज अहमद ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
निकोलस बिना खाता खोले आउट
निकोलस पूरन आज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जेमिसन की गेंद पर शाहबाज अहमद ने उसका कैच लपका. इस सीजन नें निकोलस पूरन 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
केएल की तूफानी फिफ्टी
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए.
क्रिस गेल आउट
पंजाब को 11वें ओवर में बड़ा झटका लगा. क्रिस गेल 24 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन बनाकर आउट हो गए. डैनियल सैम्स ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
स्कोर अपडेट
पंजाब किंग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. क्रिस गेल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं.
गेल के लगातार 4 चौके
पारी के छठे ओवर में क्रिस गेल ने कुल 5 चौके जड़े. जैमिसन की गेंद पर उन्होंने लगातार चार चौके मारे, इसके बाद छठी गेंद को भी बाउंड्री के पार पहुंचाया.
प्रभसिमरन को जेमिसन ने भेजा पवेलियन
प्रभसिमरन सिंह आज कुछ खास नहीं कर पाए और पारी के चौथे ओवर में 7 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. जेमिसन की गेंद पर प्रभसिमरन को कोहली ने कैच किया.
कोहली ने जीता टॉस
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings XI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन (Royal Challengers Bangalore XI)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार लचर प्रदर्शन के कारण बैकफुट पर पहुंचे पंजाब किंग्स को अपना अभियान पटरी पर लाने के लिए आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.
आरसीबी की टीम इस सीजन में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए उनका सामना करना चुनौती से भरा होगा. पंजाब किंग्स की टीम 6 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत प्राप्त कर पाई है और अंकतालिका में छठे स्थान पर है जबकि आरसीबी ने 5 मैच जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
आरसीबी के अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म हासिल कर चुके हैं. बेंगलुरु की बल्लेबाजी एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और ग्लेन मैक्सवेल पर काफी निर्भर है. ये सभी बल्लेबाज अच्छे लय में दिख रहे हैं. आरसीबी का गेंदबाजी विभाग भी काफी प्रभावी रहा है. हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में पंजाब की टीम को इनका सामना करना बेहद मुश्किल होगा.
पंजाब को अब तक खराब बल्लेबाजी के कारण नुकसान उठाना पड़ा है. अपने 6 मैचों में पंजाब ने 3 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 106, 120 और 123 का कम स्कोर बनाया. आज के मुकाबले में भी राहुल और मयंक अग्रवाल के ऊपर अच्छी शुरुआत का दारोमदार होगा. उनके अलावा क्रिस गेल पर भी बड़ी पारी खेलने का दबाव होगा. निकोलस पूरन भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वो 5 मैचों में केवल 28 रन बना पाए हैं.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकंडे, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, जलज सक्सेना, जाय रिचर्डसन, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मोइजेस हेनरिक्स, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, रिले मेरेडिथ, सरफराज खान, सौरभ कुमार, शाहरुख खान, उत्कर्ष सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, देवदत्त पडिक्कल, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एमएस वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलन.